Uttarakhand Cabinet expansion News: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद फिर राजनीति हलचल हुई तेज, धामी कैबिनेट में जल्द हो सकता है फेरबदल, कई मंत्रियों के नाम पर चल रही चर्चा.. Uttarakhand Cabinet expansion News : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान के बाद से प्रदेश के तमाम लोग उनका कड़ा विरोध कर रहे थे। वहीं उन्हे पद से निष्कासित करने की माँग लंबे समय से चल रही थी। इसी बीच अब होली के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया है। उनके इस्तीफा देने के बाद से पहाड़ी समाज के लोग काफी खुश है लेकिन उनके समर्थक इस फैसले से बेहद नाराज नजर आ रहे हैं जिसके चलते उन्होंने राजधानी देहरादून में दुकानों को बंद करने और जुलूस निकालने का निर्णय लिया है। वहीं दूसरी ओर आज सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय नेतृत्व से मार्गदर्शन लेने के लिए दिल्ली जा सकते हैं। इसके अलावा एक और पद को खाली किए जाने की संभावना बन रही है। इतना ही नहीं बल्कि जल्द ही कैबिनेट में फेरबदल देखने को मिल सकता है। बताते चलें की प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे पर उनके समर्थकों ने इस अन्याय करार दिया और सरकार से अपना फैसला वापस लेने की मांग की है।
बता दें बीते सोमवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार फिर से धामी कैबिनेट में बदलाव की संभावनाएं बन रही है जिसको लेकर राजनीति हलचल तेज हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा प्राप्त कर इसे राज्यपाल को सौंप दिया है। वहीं आज सोमवार को मुख्यमंत्री दिल्ली जा सकते है । इतना ही नहीं बल्कि एक और नए मंत्री बनाए जाने और एक मंत्री को बदले जाने की हलचल भी तेज हो गई है। बताते चले 23 मार्च को धामी सरकार का 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है जिससे पहले कैबिनेट में उलटफेर देखने को मिल सकता है जिसमे चार नए चेहरों को जगह मिल सकती है। 3 साल से कम कार्यकाल में धामी कैबिनेट में दो और कुर्सियां खाली हो चुकी हैं जबकि सरकार संगठन के दिन से ही तीन कुर्सियां खाली रखी गई थी। वहीं अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद अब खाली कुर्सियों की संख्या 5 हो गई है । जानकारी के अनुसार कैबिनेट में भाजपा संसदीय क्षेत्र के हिसाब से प्रतिनिधित्व तय करती है ऐसे में माना जा रहा है कि क्षेत्रीय और जातीय संतुलन के आधार पर धामी कैबिनेट का नया स्वरूप तय होगा। वहीं फेरबदल के दौरान विभागीय कामकाज को लेकर चर्चाओं में रहे एक और कैबिनेट मंत्री की विदाई की पूर्ण संभावना बन रही है। मंत्री पद की रेस में जो नाम शामिल है उनमें हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से मदन कौशिक आदेश चौहान व विनोद चमोली प्रमुख है। जबकि टिहरी लोस से प्रतिनिधित्व घटा तो तीन प्रमुख नाम खजानदास मुन्ना सिंह चौहान सहदेव पुंडीर और उमेश शर्मा का नाम कतार में है। हालांकि क्षेत्रीय संतुलन के अनुसार जो नाम फिट हो सकता है उसे ही कैबिनेट में जगह मिल सकती है। चर्चाओं के अनुसार स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। जबकि अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ से बिशन सिंह चुफाल के नाम की भी चर्चा चल रही है। हालांकि अभी इन नामों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्ते नहीं खोले हैं।