Chamoli Cloudburst News : चमोली में बारिश के कारण बादल फटने जैसे हालात ,बह गए रास्ते, घरों में मंडरा रहा खतरा, बदरीनाथ हाईवे भी पड़ा ठप
Chamoli Cloudburst News :उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों तीव्र वर्षा का दौर जारी है जिसके कारण लगातार लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसी ही कुछ खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर भारी बारिश के कारण बादल फटने जैसे हालात बन गए है वहीं बारिश के कारण कई रास्ते बह गए हैं जिसकी चपेट मे आकर कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है इतना ही नहीं बल्कि बद्रीनाथ और यमुनोत्री हाईवे भी ठप पड़ गया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की देर रात हुई बारिश ने अपना कहर कुछ इस कदर बरपाया की चमोली जिले के थराली के टूंडरी मे बादल फटने जैसे हालात बन गए जिसके कारण थराली देवाल मोटर मार्ग जगह-जगह पर अवरुद्ध हो गया है वही पोखरी के बमोथ गांव में लगातार हुई बारिश के कारण सतीश टम्टा का संयुक्त आवासीय मकान खतरे की जद में आ गया है। बताते चले चमोली जिले में मौसम खराब है जिसके कारण वहां बीते देर रात काफी बारिश हुई हालांकि गुरुवार की सुबह बारिश पर विराम लगा लेकिन बारिश चलते बदरीनाथ हाईवे उम्मटा, नंदप्रयाग कुहेड भी बंद पड़ा हुआ है जिसे खोलने का कार्य चल रहा है ।
यमुनोत्री हाईवे भी पड़ा ठप
वहीं दूसरी ओर बीते चार दिनों से उत्तरकाशी जिले में ओजरी के पास सड़क का करीब 15 मीटर से अधिक हिस्सा बह चुका है जिसके कारण अवरुद्ध यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अभी तक नहीं खुल पाया है। मूसलाधार बारिश के कारण हनुमान चट्टी के पास बनास भी धंस गया है जिसके कारण यमुनोत्री हाइवे पर आवाजाही फिर से शुरू होने में काफी समय लग सकता है।