Connect with us
Uttarakhand: Chamoli Cloudburst News tharali deval area
Image : social media ( Chamoli Cloudburst News)

UTTARAKHAND NEWS

Chamoli Cloudburst‌ News : चमोली के थराली में बादल फटने जैसे हालात बह गए कई रास्ते….

Chamoli Cloudburst News    : चमोली में बारिश के कारण बादल फटने जैसे हालात ,बह गए रास्ते, घरों में मंडरा रहा खतरा, बदरीनाथ हाईवे भी पड़ा ठप

Chamoli Cloudburst News   : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों तीव्र वर्षा का दौर जारी है जिसके कारण लगातार लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसी ही कुछ खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर भारी बारिश के कारण बादल फटने जैसे हालात बन गए है वहीं बारिश के कारण कई रास्ते बह गए हैं  जिसकी चपेट मे आकर कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है इतना ही नहीं बल्कि बद्रीनाथ और यमुनोत्री हाईवे भी ठप पड़ गया है।

यह भी पढ़े :Rudraprayag cloud burst: रूद्रप्रयाग में फट गया बादल तबाही का दिखा मंजर

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की देर रात हुई बारिश ने अपना कहर कुछ इस कदर बरपाया की चमोली जिले के थराली के टूंडरी मे बादल फटने जैसे हालात बन गए जिसके कारण थराली देवाल मोटर मार्ग जगह-जगह पर अवरुद्ध हो गया है वही पोखरी के बमोथ गांव में लगातार हुई बारिश के कारण सतीश टम्टा का संयुक्त आवासीय मकान खतरे की जद में आ गया है। बताते चले चमोली जिले में मौसम खराब है जिसके कारण वहां बीते देर रात काफी बारिश हुई हालांकि गुरुवार की सुबह बारिश पर विराम लगा लेकिन बारिश चलते बदरीनाथ हाईवे उम्मटा, नंदप्रयाग कुहेड भी बंद पड़ा हुआ है जिसे खोलने का कार्य चल रहा है ।

यमुनोत्री हाईवे भी पड़ा ठप

वहीं दूसरी ओर बीते चार दिनों से उत्तरकाशी जिले में ओजरी के पास सड़क का करीब 15 मीटर से अधिक हिस्सा बह चुका है जिसके कारण अवरुद्ध यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अभी तक नहीं खुल पाया है। मूसलाधार बारिश के कारण हनुमान चट्टी के पास बनास भी धंस गया है जिसके कारण यमुनोत्री हाइवे पर आवाजाही फिर से शुरू होने में काफी समय लग सकता है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!