Uttarakhand CharDham Yatra news : खराब मौसम के चलते अगले 24 घंटे तक के लिए रोकी गई चार धाम यात्रा, सतर्क रहने की दी गई सलाह
Uttarakhand CharDham Yatra news : उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में लगातार भूस्खलन व मार्ग के बाधित होने का सिलसिला जारी है वहीं दूसरी ओर चारधाम यात्रा जोरों शोरों से चल रही है लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अगले 24 घंटे तक यात्रा को रोका गया है इसके साथ ही जो यात्री जहां पर है उन्हें वहीं पर एतिहात बरतने की सलाह दी गई है। बताते चले मौसम के साफ होते ही यात्रा को फिर से सुचारु किया जाएगा।
यह भी पढ़े :DGCA ने संस्पेड की आर्यन एविएशन की हेली सेवाएं 2 पायलटों के लाइसेंस kedarnath helicopter crash
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों का मौसम बिगड़ा हुआ है जहां पर भारी बारिश का दौर जारी है इसी बीच उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से भारी तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है वही कई संपर्क मार्ग भी बाधित हो गए हैं।
बारिश का रेड अलर्ट जारी बरते सावधानी ( Uttarakhand heavy rain red alert)
वहीं 29 जून से लेकर एक जुलाई तक राजधानी देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के भी कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया जिसका असर सीधा चार धाम यात्रा पर पडता हुआ भी दिखाई देने वाला है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।