Pantnagar University College Campus : पंतनगर विश्वविद्यालय के सुमित तिवारी और लोकेश पांडे का इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर चयन ,बढ़ाया विश्वविद्यालय परिसर का मान...
Pantnagar University College Campus: उत्तराखंड के होनहार युवा आज शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल कर अपने माता-पिता समेत पूरे विश्व विद्यालय परिसर का मान भी बढ़ा रहे हैं जो आए दिन अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बनते जा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको पंतनगर विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन एक आईटीसी लिमिटेड कंपनी में हुआ है।
यह भी पढ़े :टिहरी गढ़वाल की कुमारी वंदना कंडियाल का जापान के लिए हुआ चयन क्षेत्र में खुशी की लहर
बता दें उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय द्वारा साक्षात्कार के आधार पर मैसर्स आईटीसी कंपनी में पंतनगर विश्वविद्यालय के सुमित तिवारी और लोकेश पांडे का इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पद पर चयन हुआ है। दरअसल दोनों विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के उपरांत लगभग 4.6 लाख पैकेज प्रतिवर्ष के साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जायेंगी । विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर मनमोहन सिंह चौहान ने सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना करते हुए चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। सुमित और लोकेश की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे विश्व विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल बरकरार है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।