Uttarakhand Cooperative Bank Recruitment : उत्तराखंड सहकारी बैंकों में 735 खाली पड़े पदों पर जल्द होगी भर्ती, सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने दिए निर्देश….
Uttarakhand Cooperative Bank Recruitment : उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने सहकारी बैंकों में 735 खाली पड़े पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिए हैं। दरअसल यह कदम राज्य की सहकारी संस्थाओं को मजबूती प्रदान करने के साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। जिससे बैंकिंग सेवाओं में सुधार तो होगा ही साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर भी प्राप्त होगा। वहीं लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति दी जाएगी ।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: युवा ध्यान दें, UKSSSC ने निकाली समूह ग के 751 पदों पर बंपर भर्ती
Uttarakhand Sahkari Bank Vacancy : बता दें उत्तराखंड सहकारी बैंकों के खाली पड़े 735 पदों को जल्द भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसके लिए सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। इसके साथ ही बैंकों में लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्ति देने का फैसला लिया गया है। डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि कोऑपरेटिव बैंकों में दो बार बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती की जा चुकी है। ऐसे में खाली रह गए पदों पर इस बार संस्थान के माध्यम से भर्ती कराई जाएगी।
दरअसल अभी सहकारी बैंकों में 2,033 पदों मे से 1,498 पद भरे जा चुके हैं जिसके चलते अभी भी 735 पद खाली पड़े हुए हैं। जिनकी कमी जल्द ही दूर की जाने वाली है। वही सहकारिता मंत्री ने प्रदेश की 7, 950 ग्राम सभाओं में सहकारी समितियां के गठन पर जोर दिया है। जबकि राज्य में 5000 सहकारी समितियां काम कर रही हैं। जिनमें से 2,950 नई सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा। इसके अलावा कहा कि 670 समितियों में कई जगह भूमि दान की गई है ऐसी समितियों के नाम पर भूमि की रजिस्ट्री की जाए। इतना ही नहीं बल्कि जिला सहायक निबंधक के 17 पद है जिन्हें बढाकर 25 करने के निर्देश दिए गए हैं।