Corona JN1 symptom uttarakhand : उत्तराखंड में बढ़ने लगे हैं कोरोना के मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, बरतें सावधानी...
Corona JN1 case uttarakhand precaution : उत्तराखंड में कोरोना के तीन मामले सामने आने से हड़कम्प मच गया है वहीं स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है जिसके चलते राजधानी देहरादून में कोविड की आशंका को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैयारियां शुरू कर दी गई है। वही मेडिसिन और पीड़िया मे बेड रिजर्व किए गए हैं। इसके साथ ही आयुष्मान विंग में 50 बेड रिजर्व रखे गए हैं वहीं न्यू निक्कू वार्ड के संचालन के लिए 8 नर्सिंग अधिकारी दी गई है।
यह भी पढ़े :Corona virus uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक 3 मरीज मिले पॉजिटिव
Corona JN1 case preparation uttarakhand : बता दें देहरादून अस्पताल में कोविड कोर की टीम बनाई गई है जिसके चलते लक्षणों के आधार पर जांच एवं सर्विलांस फ्लू क्लीनिकल के लिए वरिष्ठ फिजिशियन डॉ केसी पंत को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। बताते चले डॉक्टरों ने बुजुर्गों बच्चों और बीमार लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है इसके साथ ही कोविड संक्रमण से बचने के लिए खांसते या छीखते समय मुंह और नाक को रूमाल या टिशू पेपर से ढकने की सलाह दी गई है। इसके अलावा बुखार खांसी जुकाम होने पर सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचने की सलाह देते हुए पर्याप्त नींद लेने को कहा है । केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांशु पंत ने हाल ही में सभी राज्यों के केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र जारी करते हुए कोविड 19 के नए वेरिएंट जेएन 1 के प्रसार को लेकर सतर्कता बरतने को कहा है। उसके साथ ही आईएलआई ( इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी) और गंभीर श्वसन संक्रमण के मामलों की निगरानी, जीओम अनुक्रमण टेस्टिंग और इलाज की व्यवस्था पर जोर देने को कहा है। मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में भी कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जिसके लिए पांच बेड का आईसीयू सेंटर भी स्थापित किया गया है जिसके लिए अतिरिक्त डॉक्टर और स्टाफ की मांग की गई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।