Adhikta Rautela Cricketer Uttarakhand : बागेश्वर की अधिकता रौतेला का सीनियर वूमेन वन डे क्रिकेट टीम में चयन, बढ़ाया पूरे प्रदेश का मान…
Adhikta Rautela Cricketer Uttarakhand: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बेटों की तरह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , स्प्रिंट चैंपियनशिप जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको मूल रूप से बागेश्वर जिले की निवासी अधिकता रौतेला से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन सीनियर वूमेन वनडे क्रिकेट टीम में हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: उत्तराखंड की अधिकता रौतेला का अरुणाचल प्रदेश टी-20 क्रिकेट टीम में चयन….
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत Adhikta Rautela cricketer Bageshwar:-
देवभूमि दर्शन से बातचीत में अधिकता रौतेला ने बताया कि वह मूल रूप से बागेश्वर जिले के मैठरा की रहने वाली है जिनका चयन अरुणाचल सीनियर वूमेन वन डे ट्रॉफी 2024 – 25 के लिए हुआ है। जिसका आगाज गुजरात के अहमदाबाद में आगामी 4 दिसंबर से 16 दिसंबर तक होने जा रहा है। अधिकता बताती है कि वह देहरादून के बंजारवाला मे स्थित नीरज राठौर की NRCA क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस करती है जिसके मालिक स्वयं उत्तराखंड की ओर से क्रिकेट खेलते हैं। इससे पहले अधिकता का चयन अरुणाचल प्रदेश की T20 क्रिकेट टीम में हुआ था। इतना ही नहीं बल्कि अधिकता 17 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक बीसीसीआई सीनियर वूमेन T20 ट्रॉफी का हिस्सा बनती हुई भी नजर आई थी। अधिकता बताती है कि वह दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं जो विकेट कीपिंग भी करती है।
यह भी पढ़ें- IPL Auction 2025: राजस्थान रॉयल्स में नजर आएंगे उत्तराखंड के आकाश मधवाल
Adhikta rautela arunachal pradesh cricket team आपको बता दें कि बागेश्वर निवासी स्व . सूबेदार मेजर प्रताप सिंह रौतेला और पार्वती देवी की प्रतिभाशाली पुत्री अधिकता ने अपनी पढ़ाई अल्मोड़ा जिले के ADAMS स्कूल से पूरी की। जिसके बाद वह सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाने लगी थी उनके इस कार्य के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया था। अधिकता बताती है कि पिता को खोने के बाद उनका परिवार नैनीताल जिले के रामनगर में आकर बस गया था। अधिकता ने बताया कि उनकी मां पार्वती देवी के प्रोत्साहन और सेना में कार्यरत जीजा विक्रम नेगी के मार्गदर्शन में उन्होंने व्यवसायिक तौर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया था तथा अभी तक वो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिभाग कर चुकी हैं। अधिकता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।