Cricketer harshita pant Haldwani: एक उभरती हुई चाइना मैन बॉलर है हर्षिता, खेल के साथ ही पढ़ाई में भी है अव्वल….
Cricketer harshita pant Haldwani: राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर खेल के क्षेत्रों में अभूतपूर्व मुकाम हासिल करने वाली राज्य की प्रतिभावान बेटियों की फेहरिस्त बड़ी लम्बी है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन उत्तराखण्ड की अंडर 15 महिला क्रिकेट टीम में हो गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के देवलचौड़ खाम निवासी हर्षिता पंत की, जो उत्तराखण्ड की अंडर 15 महिला टीम से मैदान में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरने जा रही है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: बागेश्वर की प्रेमा रावत का भारतीय सीनियर T20 महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन
harshita pant uttarakhand cricket team: प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड की महिला क्रिकेट टीम में सम्मिलित होकर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली हर्षिता पंत एक उभरती हुई चाइना मैन बॉलर है। बता दें कि हर्षिता का परिवार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील क्षेत्र के बढ़ेत गांव का रहने वाला है। उनकी मां जया पंत जहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर टांडा, उधम सिंह नगर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं वहीं उनके पिता मनोज पंत भी क्रिकेट से जुड़े होने के साथ-साथ एक समाजसेवी भी है तथा वर्तमान में वकालत की पढ़ाई भी कर रहे हैं। बताते चलें कि हर्षिता वर्तमान में हल्द्वानी शहर स्थित निर्मला कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 9 वीं की छात्रा है। क्रिकेट के साथ ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा हर्षिता वर्तमान में जीएनजी क्रिकेट एकेडमी हल्द्वानी में क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रही है। वह न सिर्फ कई—कई घंटे तक प्रेक्टिश कर मैदान में अपना पसीना बहाती है बल्कि स्कूल के हर तरह की गतिविधि में भी हिस्सा लेते रहती है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी गढ़वाल की ईरा रावत का नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन बढ़ाया परिजनों का मान