उत्तराखण्ड की बेटी काजल पांडे भारतीय वायुसेना में बनी पायलट, पिता को किया पहला सेल्यूट
यह भी पढ़े –उत्तराखण्ड का बेटा गौरव बना भारतीय वायुसेना में उड़ान अधिकारी ,बड़े भाई ने लगाए कंधो पर स्टार
पिता कर्नल विद्या सागर के नक्शेकदम पर चली बेटी : काजल के जिंदगी में सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत उनके पिता विद्यासागर पांडे है, जो थलसेना में कर्नल हैं। वर्तमान में वह लद्दाख में सेवारत हैं। उनकी मां मीना पांडेय बरेली में ही शिक्षिका हैं। काजल की छोटी बहन पूजा पांडे नेशनल लॉ विश्वविद्यालय लखनऊ से एलएलबी कर रही हैं। आर्मी परिवार के माहौल में पली-बढ़ीं काजल बचपन से ही सेना में अफसर बनना चाहती थीं। पिता कर्नल विद्या सागर पांडेय ने भी बेटी को प्रेरित किया और उन्होंने अपना लक्ष्य प्राप्त कर अपने माता पिता को ये गौरवन्वित पल दिया है। पिता का ह्रदय तो तब गदगद हो उठा जब अफसर बेटी ने पिता कर्नल विद्या सागर को पासिंग आउट परेड में सेल्यूट किया। बेटी की इस उपलब्धि से कर्नल विद्या सागर का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। कर्नल विद्या सागर कहते है कि “यह मेरे लिए सबसे गर्व की बात है, की अब मेरी बेटी भी देश की रक्षा करने के लिए तैयार है”। सबसे खाश बात तो ये है की हैदराबाद स्थित एयरफोर्स अकादमी में 15 दिसंबर को हुई पासिंग आउट परेड सेरेमनी में थल सेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने काजल को विंग्स प्रदान किए।