Connect with us
Uttarakhand Dearness allowance DA News for Government employees and pensioners
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand Dearness allowance News)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand News: उत्तराखंड कर्मचारी और पेंशनरों को बड़ी सौगात महंगाई भत्ते में मिलेगा फायदा

Uttarakhand Dearness allowance News: राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को मिली बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में दो फीसदी की बढ़ोतरी को CM पुष्कर सिंह धामी ने दी मंजूरी…

Uttarakhand Dearness allowance News: उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए प्रदेश सरकार की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है की अब सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों का महंगाई भत्ते में इजाफा करते हुए इसे दो फीसदी बढ़ा दिया है जिसके चलते बढे हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों को 1 जनवरी से मिलेगा। दरअसल अभी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के तौर पर 53 फ़ीसदी दर के हिसाब से बत्ता दिया जाता है जो दो फीसदी बढ़ाकर अब 55 % प्रत्येक महीने में दिया जाएगा जिसकी मंजूरी बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दे दी है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand News: CM धामी का कर्मचारियों को नया फरमान हो सकती है हमेशा को छुट्टी…

बता दें बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात देते हुए अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए हैं। दरअसल सरकार ने सातवें वेतनमान के अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचारी सिविल और पारिवारिक पेंशनर्स, स्थानीय निकाय सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान राजकीय विश्वविद्यालय और यूजीसी वेतनमान में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय से पेंशनर्स और लाखों कर्मचारियों को फायदा मिलने वाला है। बता दे महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के चलते वेतन में प्रतिमाह 700 से ₹4000 का इजाफा होगा। दरअसल राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की तर्ज पर महंगाई भत्ते को बढ़ाया है जिस पर मुहर लग गई है। बताते चले राज्य में 1,70,000 कर्मचारी और 1,45,000 पेंशनर्स है जिन्हें जल्द ही इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने चंपावत एवं अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा में तहसील भवनो के निर्माण को स्वीकृति देते हुए 17.74 करोड रुपए मंजूर किए हैं जिसके लिए चंपावत तहसील के भवन निर्माण पर 13.86 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे जबकि लमगड़ा तहसील भवन के निर्माण के लिए 3.88 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है वही उधम सिंह नगर जिले एवं पिथौरागढ़ के विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 5.63 करोड रुपए स्वीकृत किए हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!