Dehradun crime news today : कलयुगी माँ ने अपनी 7 माह की बेटी को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में मचा हड़कम्प… Dehradun crime news today: उत्तराखंड के देहरादून जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक कलयुगी मां ने अपने सात माह की बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मौत के घाट उतारा है। पुलिस द्वारा आरोपी महिला को उसके पति की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। बताते चले यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी प्रदेश में ऐसे कई सारे मामले सामने आ चुके हैं। जो दिन प्रतिदिन अपराधों को बढ़ावा दे कर प्रदेश की छवि धूमिल कर रहे हैं।
यह भी पढ़े :Rudraprayag news live: रूद्रप्रयाग कलयुगी माँ 7 माह के बच्चे समेत 3 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मावाला की निवासी सादिया ने अपनी 7 माह की मासूम बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही इस घटना की जानकारी सादिया के पति मुंतज़िर को लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इतना ही नहीं बल्कि मुंतज़िर ने बेटी की हत्या करने पर अपनी पत्नी सादिया के खिलाफ पुलिस प्रशासन को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया। युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सादिया को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सादिया का एक साढ़े तीन साल का बेटा व एक सात माह की बेटी थी जो बीमार चल रही थी सादिया उसकी बीमारी बर्दाश्त ना कर सकी और डिप्रेशन में चली गई जिसके कारण उसने अपनी बेटी की जीवन लीला समाप्त कर दी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।