Dehradun love Jihad News देहरादून में लव जिहाद, नदीम बना नवीन हिंदू युवती से की शादी, चार बच्चों का पिता है नदीम, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा… Dehradun love Jihad News: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन लव जिहाद के मामले तूल पकड़ते जा रहे हैं जिससे प्रदेश की छवि लगातार धूमिल हो रही है। दरअसल यहाँ पर कुछ विशेष समुदाय के युवकों द्वारा प्रदेश की हिंदू युवतियों को प्रेम के झूठे षड्यंत्र में फंसाकर उनसे विवाह रचाया जा रहा है जिसके मामले तेजी से उछाल मार रहे है । ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर मुस्लिम समुदाय के युवक नदीम ने नवीन बनकर हिंदू युवती से शादी की है। जिसका खुलासा होने पर युवक समेत अन्य दो युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े :KritiNagar Srinagar love jihad: कीर्तिनगर में नाबालिग लड़की के गुमशुदा होने पर बड़ा बवाल
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ पर मुस्लिम समुदाय के युवक नदीम ने अपना नाम बदलकर नवीन रख दिया और एक हिंदू युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उससे चन्द्रबनी गौतमकुंड मन्दिर मे जाकर विवाह कर लिया। जिसके बाद उन्हे गंगा उद्वार सेवा समिति द्वारा विवाह का प्रमाण पत्र भी दिया गया। वहीं युवती को शादी के तुरंत बाद जैसे ही इस बात की भनक लगी तो वो जैसे तैसे नदीम के झूठे मायाजाल से भागकर वापिस घर पहुंची जहां पर उसने इस बात की सूचना अपने परिजनों को दी । तभी परिजनों ने इस पूरे घटनाक्रम को हिंदू परिषद के सम्मुख रखा। जिस पर हिंदू परिषद के तमाम युवकों ने पुलिस प्रशासन को इस मामले के बारे में अवगत कराते हुए नदीम पर आधार कार्ड में हेराफेरी व फर्जी प्रमाण पत्र बनाने समेत तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया। हैरानी की बात तो यह है कि नदीम पहले से शादीशुदा है जिसके चार बच्चे भी है । शिकायत के आधार पर पुलिस प्रशासन ने रितिका और सुलक्षणा इन दो युवतियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है जो शादी की गवाह बनी थी। जानकारी के अनुसार गवाह बनी युवतियों को इस कार्य के लिए ₹10000 दिए गए थे। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।