Dehradun News Update :बेटे को वापिस पाने की चाह पड़ गई भारी, तांत्रिक की बातों में आकर महिला ने गवाएं 6 लाख रुपए….
Dehradun News Update उत्तराखंड मे अक्सर अंधविश्वास और धार्मिक आस्थाओं का गलत फायदा उठाकर तांत्रिकों द्वारा लोगों से धोखाधड़ी की जाती है जिसका अंदाज़ा लोगों को तब लगता है जब वह लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ मामला देहरादून जिले से सामने आ रहा है जहां पर एक तलाकशुदा महिला अपने बेटे को वापस पाने की चाह मे एक तांत्रिक के झांसे में आ गई। जिसके चलते तांत्रिक ने महिला को 6 लाख रुपए का चूना लगा दिया। जिसके बाद महिला ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस तांत्रिक की तलाश मे जुटी हुई है।
यह भी पढ़िए:Roorkee News: रूड़की में परीक्षा देकर लौट रही युवती की सड़क हादसे में गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले की निवासी 37 वर्षीय स्वाति अग्रवाल का अपने पति के साथ तलाक हो गया था जिसके चलते उनका बेटा पूर्व पति के साथ ही रहता है लेकिन महिला अपने बेटे को अत्यधिक प्रेम करती थी। जिसके चलते वह अपने बेटे को हासिल करना चाहती थी। फिर अचानक से महिला को एक दिन सोशल मीडिया पर तांत्रिक का नंबर मिला तो उसने तांत्रिक से संपर्क किया और उसे पूरी बात बताई। जिस पर तांत्रिक ने महिला को कहा कि मैं तुम्हारी समस्या का समाधान कर सकता हूं लेकिन इसके लिए तुम्हें पहले 5500 रुपए जमा करवाने होंगे। जिसको लेकर महिला तांत्रिक की बात से राजी हो गई और उसने रुपए जमा करवा दिए लेकिन तांत्रिक ने महिला को अपनी बातों में कुछ इस कदर फंसाया की महिला को 6 लाख 8,000 रुपए का चूना लग गया। जब महिला को ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस से मदद मांगी। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा की बाबा और उसकी टीम ने उसे गहने बेचकर और रुपए देने को मजबूर किया। महिला की तहरीर पर पटेल नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि सोशल साइट इंस्टाग्राम पर महिला ने राधेश्याम बाबा नाम का पेज देखा था जिन्होंने ने उन्हें कई तरह के रास्तों का सुझाव दिया था। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी बाबा की तलाश में जुटी हुई है।