LT Teacher appointment delay: सहायक अध्यापक Lt के 1317 पदों में नियुक्ति की राह देख रहे चयनित अभ्यर्थी…
Uttarakhand LT Teacher appointment Delay :
उत्तराखंड की एलटी भर्ती परीक्षा में चयनित लगभग 1300 से अधिक युवा अभ्यर्थी विगत तीन माह से नियुक्ति हेतु प्रयासरत हैं पर विभागीय स्तर पर अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है। जिसको लेकर चयनित अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं और जल्द से जल्द नियुक्ति की मांग करते हुए उन्होंने अब 16 अप्रैल को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। गौरतलब हो कि बीते 18 अगस्त 2024 को सहायक अध्यापक की Lt परीक्षा हुई जिसके बाद 24 अगस्त को उत्तर कुंजी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC ) द्वारा जारी की गई तथा प्रतिवेदन मांगे गए जो एक सामान्य प्रक्रिया है। इस मामले में अल्मोड़ा के अभ्यर्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि रंजीत सिंह कार्की व अन्य Guest टीचर ने वेटेज की बेवजह कोर्ट में रिट लगा दी जिसपर कोर्ट ने रिजल्ट में स्टे लगा दिया और भर्ती 3 माह लटकी तब नैनीताल उच्च न्यायालय डबल बेंच ने स्टे हटाया और 10 जनवरी 2025 को परीक्षा परिणाम घोषित किया। इसके साथ अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई जो नए विशेषज्ञों द्वारा बनाई जाती है। जिसमें पहली आंसर कुंजी में परिवर्तन होते है।

आपको बता दें कि यह Up,mp, Hp ukpsc सभी आयोगों की एक प्रकिया है। इसके बाद आयोग ने केवल चयनित के अभिलेखों की जांच की जिसमें कोर्ट के आदेशानुसार वेटिंग के लिए 25% अतिरिक्त बुलाए गए।इस मामले में अभ्यार्थियों का यह भी कहना है कि अंत में 9 फरवरी को अभिलेख सत्यापन व मंडल चयन के बाद आयोग ने अंतिम चयन सूची निकली । जब कुछ लोगों का चयन नहीं हुआ तो कुछ छात्रों ने बिना हल किए प्रश्नों को कोर्ट में चेलेंज कर दिया ओर रिट डाल दी की 10 जनवरी को जो उत्तर कुंजी uksssc ने दी वो हमारे अनुसार नहीं है। अब यह मामला कोर्ट के अधीन लटका पड़ा है।