Connect with us
Uttarakhand: Dhami government's big gift to widow, elderly and disabled, increased pension

PUSHKAR SINGH DHAMI

उत्तराखंड: धामी सरकार का विधवा, बुजुर्ग-दिव्यांगों को बड़ी सौगात, बढ़ाई पेंशन

Uttarakhand Widow Pension: राज्य सरकार  ने बुजुर्गों, विधवाओं एवं दिव्यांगों की बढ़ाई पेंशन, आदेश हुआ जारी

उत्तराखंड के बुजुर्ग ,विधवा एवं दिव्यांग लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें कि उत्तराखंड में राज्य सरकार द्वारा समाज कल्याण की ओर से मिलने वाली विधवा, वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन की राशि को बढ़ा दिया गया है। बताते चलें कि इसके लिए धामी सरकार द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। यह राशि 1200 से बढ़ाकर 1400 कर दी गई है। इसके साथ ही अब प्रतिमाह इन लोगों के बैंक खाते में 1400 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।(Uttarakhand Widow Pension)

राज्य की धामी सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया कि अब बुजुर्ग दंपतियो मे दोनों को पेंशन का लाभ दिया जाएगा अर्थात वृद्धावस्था में पति तथा पत्नी दोनों कोही पेंशन का लाभ मिल सकेगा। बता दें कि इसके लिए सरकार द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बताते चलें कि धामी सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले ही कैबिनेट में विधवा, वृद्धावस्था और दिव्यांग श्रेणी की पेंशन में ₹200 प्रतिमाह बढ़ाने का फैसला लिया गया था ।लेकिन आचार संहिता लगने के कारण इस निर्णय पर रोक लगा दी गई थी लेकिन राज्य में धामी सरकार की वापसी होते हैं इस निर्णय पर दोबारा से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

More in PUSHKAR SINGH DHAMI

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!