Connect with us
Uttarakhand: During the Nainital Fun Car Riding, the hair of the female tourist got stuck in the chain

उत्तराखण्ड

नैनीताल फन कार राइडिंग के दौरान महिला पर्यटक के बाल फंसे चेन में, सर की पूरी चमड़ी उधड़ी

Nainital Fun Car Riding: नैनीताल के निकट  एडवेंचर पार्क में फन कार राइडिंग के दौरान महिला पर्यटक के बाल फंसे कार की चेन में गंभीर रूप से हुई घायल

इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की भारी आवाजाही लगी हुई है। वही आज पर्यटक नगरी नैनीताल के निकट चारखेत स्थित एडवेंचर पार्क में फन कार राइडिंग करने आए पर्यटको में एक महिला पर्यटक की चोटी कार की चेन में फंस गई। इससे पहले महिला और वहां मौजूद  अन्य लोग कुछ समझ पाते कि एक झटके में महिला के बाल सिर की चमड़ी सहित उधड़ गए। बता दें कि झटके से महिला कार से नीचे जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को तुरंत बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों द्वारा महिला को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।(Nainital Fun Car Riding)

यह भी पढ़िए:उत्तराखंड : चलती गाड़ी के हुए ब्रेक फेल चालक की सूझबूझ से बची सवारियों की जिंदगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा नीम करोली धाम कॉलोनी आगरा रोड अलीगढ़ निवासी राधिका वर्मा अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने के लिए आई थी। बता दें कि शाम के करीब छह बजे वह नैनीताल के निकटवर्ती चारखेत स्थित एडवेंचर पार्क में अपने अन्य परिजनों के साथ गई हुई थी। बताते चलें कि स्वजनों के साथ वह भी फन कार की राइडिंग कर रही थी। तभी अचानक फन कार राइडिंग के दौरान उनकी चोटी कार की चेन में फंस गई। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती तेज झटके के साथ उनके बाल सर की चमड़ी सहित उतर गए। इसके साथ ही झटके से राधिका कार से नीचे गिर गई। यह हादसा देख वहां मौजूद कर्मियों ने फन कार को रोका और महिला को निकालने का प्रयास किया। लेकिन काफी देर की मशक्कत करने के महिला की चोटी काट कर कार की चेन से अलग किया गया और तुरंत निजी वाहन द्वारा अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, कैंटर ने महिला उपनिरीक्षक को रौंदा, हुई मौत
बताया जा रहा है कि महिला के सिर में 20 टांके आए हैं। गर्दन तथा कमर में फैक्चर होने के कारण महिला को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जिसके बाद महिला की तबीयत और अधिक बिगड़ने पर परिजनों द्वारा महिला को तुरंत दिल्ली एम्स के लिए ले जाया गया।वही महिला के परिजनों द्वारा एडवेंचर पार्क के संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है उनका कहना है कि पार्क में दुर्घटना को देखते हुए एंबुलेंस का इंतजाम तक नहीं था वही करीब पौने घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी जब फन कार की चेन नहीं खुली तो बाल काट कर महिला को फनकार से अलग किया गया। पार्क में कार की चेन को खोलने के उपकरण तक मौजूद नहीं थे।


Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!