Connect with us
Uttarakhand Electricity Bill UPCL Uttarakhand latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand Electricity Bill UPCL)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand electricity bill: उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को नवंबर में मिलेगी राहत

Uttarakhand Electricity Bill UPCL: बिजली उपभोक्ताओं को नवंबर में ऊर्जा निग़म के एफपीपीसीए के जरिए मिलेगी 13.44 करोड़ रुपये की छूट...

Uttarakhand Electricity Bill UPCL Uttarakhand latest news today: उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा निगम की ओर से एक राहत की खबर सामने आ रही है, कि इस महीने यानी नवंबर में नियामक आयोग द्वारा स्वीकृत दरो के अनुसार उपभोक्ताओं को फ्यूल एंड पावर पर्चेज कास्ट एडजस्टमेंट के तहत कुल 13.44 करोड़ की छूट प्रदान की जाएगी। जिसके चलते बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का अधिक भार नहीं पड़ेगा। बताते चले यह छूट सस्ती बिजली खरीद के करण दी जा रही है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand news: उपभोक्ताओं को लगने जा रहा बिजली का करंट, 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी होगी दरें

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में ऊर्जा निगम नवंबर के बिलों में एफपीपीसीए के तहत 13.44 करोड़ रुपए की छूट देने वाला है जो औसतन 11 पैसे प्रति यूनिट होगी। दरअसल एफपीपीसीए व्यवस्था के अंतर्गत सस्ती बिजली खरीद पर विद्युत दर कम और महंगी खरीद पर बढ़ाई जाती है। ऊर्जा निगम के निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी माह की औसत बिजली क्रय लागत आयोग की ओर से स्वीकृत दर से कम रहती है तो उपभोक्ताओं को एफपीपीसीए के माध्यम से राहत दी जाती है। इतना ही नहीं बल्कि इसके विपरीत लागत बढ़ने पर उसका समायोजन आगामी बिलों में किया जाता है।

उपभोक्ताओं को पहले भी दी गई थी राहत

इससे पहले भी इस वित्तीय वर्ष में उपभोक्ताओं को राहत दी जा चुकी है, जिसमें मई के बिलों में 101 करोड़ 89 पैसे प्रति यूनिट की छूट और जुलाई के बिलों में 112 करोड़ 81 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी गई थी। फिलहाल देशभर में बिजली की मांग सामान्य है और बाजार में सस्ती धारा में बिजली क्रय की जा रही है। हालांकि आगामी माह में बिजली की मांग बढ़ने पर पर्याप्त उपलब्धता के लिए ऊर्जा निगम प्रयास मे जुटा हुआ है।

नवंबर में प्रति यूनिट इतनी मिलेगी छूट

उपभोक्ता श्रेणी  राहत दर (पैसे मे)

घरेलू उपभोक्ता        3-9
अघरेलू (वाणिज्यिक)  13
सरकारी भवन/संस्थान  12
प्राइवेट ट्यूबवेल           4
कृषि गतिविधियां        5-6
एलटी इंडस्ट्री             12
एचटी इंडस्ट्री              12
फिक्स्ड लोड              11
रेलवेज ट्रैक्शन            11
ईवी चार्जिंग स्टेशन       11

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!