रुद्रप्रयाग: नरकोटा तक एस्केप टनल का सफल ब्रेक थ्रू, जल्द ही मुख्य टनल भी होगी आर पार
By
rishikesh Karnaprayag railway tunnel : रुद्रप्रयाग में सुमेरपुर से नरकोटा के बीच एस्केप टनल का हुआ सफल ब्रेक थ्रू, जल्द मुख्य टनल भी होगी आर पार ….
rishikesh Karnaprayag railway tunnel: गौरतलब हो कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना का कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है जिसके चलते विभिन्न जगहों पर सुरंगों का सफल ब्रेक थ्रू हो रहा है। इसी बीच अब रुद्रप्रयाग जिले के सुमेरपुर से नरकोटा के बीच एस्केप टनल का ब्रेक थ्रू सफल हो गया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ ही मुख्य टनल का कार्य भी जल्द ही पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल टनल निर्माण क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे यातायात और संचार में सुधार होगा बल्कि इसके साथ ही टनल के आर पार हो जाने से आवागमन के समय में कमी आएगी और यात्रा भी अधिक सुगम हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इन जिलों में बनेंगे नए 10 शहर 57 एकड़ जमीन हुई चयनित….
rishikesh Karnaprayag rail project बता दें ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना को एक और नई सफलता हासिल हुई है। दरअसल रुद्रप्रयाग के सुमेरपुर से नारकोटा के बीच 9.46 किलोमीटर एस्केप टनल का सफलतापूर्वक ब्रेक थ्रू हुआ है जिसके चलते अब जल्द ही मुख्य टनल भी आर पार कर दी जाएगी। रेलवे के अधिकारी कर्मचारी एवं मजदूरों की कड़ी मेहनत के चलते पीके 7 बी ने पोर्टल-1 नरकोटा छोर से पोर्टल-1 तक संचालित सुरंग-13 (एस्केप सुरंग) में 9.46 किमी की भूमिगत खुदाई का काम पूरा करके प्रतिष्ठित परियोजना में एस्केप सुरंग की अंतिम सफलता हासिल की है। जो आरवीएनएल पीएमसी ( मैसर्स एईसीओएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) के संयुक्त प्रयास से हासिल किया गया है।
यह भी पढ़ें- rishikesh karanprayag railway line completion date: ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना का सपना होने जा रहा साकार
rishikesh Karnaprayag railway line project इतना ही नहीं बल्कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग 125 किलोमीटर नई बिजी लाइन के निर्माण का कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा ही किया जा रहा है जिसमें 10 निर्माण पैकेजों को विभाजित किया गया है। इसमें सुरंग 13 का समरेखण रुद्रप्रयाग पुनाड़ गदेरे और औण गांव के पास कम ओवरबर्डन क्षेत्र से होकर गुजर रहा है जहां पर नियंत्रित विस्फोट और घरों के नीचे यांत्रिक खुदाई की गई। एस्केप सुरंग का निर्माण कार्य चार अलग-अलग चेहरों के रूप में किया गया जिसमें पहला नरकोटा, दूसरा सुमेरपुर, तीसरा एडिट 7 जवाड़ी बाईपास और चौथा पीके-7बी पर बुधवार रात 11:35 बजे सुमेरपुर से नरकोटा के बीच सुरंग-13 (एस्केप सुरंग) 9.46 किमी की भूमिगत खुदाई का सफलतापूर्वक ब्रेक थ्रू हुआ है।