राजेश चंद्र (Artist Rajesh Chandra) की पेंटिंग में गोमुख , हिमालय, भागीरथी नदी अलकनंदा नदी देवप्रयाग , कौड़ियाला , ऋषिकेशत्रिवेणी घाट , हरिद्वार हरि की पैड़ी आदि चित्रण सजीव सा प्रतीत होता है
अगर बात करे उत्तराखंड से चित्रकारी की तो सुप्रसिद्ध चित्रकार राजेश चंद्र (Artist Rajesh Chandra) का नाम कैसे पीछे रह सकता है , जी हाँ राजेश ने जहां अपनी चित्रकारी से देश विदेश में उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। वही एक बार फिर ऋषिकेश नगर निगम के द्वारा बनवाये गए पेंटिंग में राजेश की टीम ने अस्थापथ पर 400 स्क्वायर फिट के एरिया में माँ गंगा की गोमुख से हरिद्वार तक कि यात्रा का जीवंत चित्रण किया है। पेंटिंग में गोमुख , हिमालय, भागीरथी नदी अलकनंदा नदी देवप्रयाग , कौड़ियाला , ऋषिकेशत्रिवेणी घाट , हरिद्वार हरि की पैड़ी आदि को एकदम वास्तविक रूप में दर्शाया गया है। एक महीने का समय लेकर बनी इस विशाल पेंटिंग की तारीफ केंद्र सरकार के जल संरक्षण मंत्रालय नमामि गंगे ने भी की है व राजेश की टीम की सराहना कर पेंटिंग को अपने सोशल मीडिया अकॉन्ट्स में साझा किया है। पेंटिंग बनने के साथ ही आकर्षण का केंद्र रही है व अब लोग प्रतिदिन इसके आगे सेल्फी लेकर पोस्ट कर रहे है ।
यह भी पढ़े – चित्रकार राजेश चंद्र ने उत्तराखण्ड चारधाम व पहाड़ी संस्कृति पर की सुन्दर चित्रकारी, देखिए तस्वीरे
राजेश के साथ इस पेंटिंग में अमरजीत सिंह राणा , सानिया बिष्ट व सागर राजभर ने अहम योगदान देकर इस पेंटिंग को बनाया है। अभी राजेश की टीम इस पेंटिंग पर ही एक डोकुयमेंट्री कर रही है जो बहुत जल्दी ही रिलीज होगी। नगर निगम के इन प्रयासों की सराहना कर राजेश ने बताया कि इस तरह की पेंटिंग्स से हम न केवल ऋषिकेश शहर को सुंदर बना सकते है बल्कि इनसे लोगो को गंगा स्वछता के लिए जागरूक भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़े – ऋषिकेश के चित्रकार राजेश की चित्रकारी भा गयी अभिनेता सोनू सूद को, अपने अकॉउंट से किया साझा