Khushi Joshi New Song: यूट्यूब पर खुशी जोशी आफिशियल चैनल के बैनर तले रिलीज हुआ यह नया गीत एजा मेरा उत्तराखण्ड, दर्शकों को जमकर आ रहा पसंद…
अपने सुमधुर आवाज से कुमाऊंनी बोली भाषा, संस्कृति एवं सभ्यता को देश विदेश तक पहुंचाने वाले लोकगायिका खुशी जोशी दिगारी एवं लोकगायक गोविंद दिगारी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इनके गीतों की खूबसूरती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज पहाड़ में बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गो तक सभी की जुबां पर इस दंपति द्वारा गाए गए कई सुपरहिट गीत छाए रहते हैं। इसी क्रम में इन्होंने एक और कुमाऊनी झोड़े को अपनी सुमधुर आवाज में पिरोया है। जी हां.. यहां बात हो रही है यूट्यूब पर खुशी जोशी आफिशियल चैनल के बैनर तले हाल ही में रिलीज हुए ‘एजा मेरा उत्तराखण्ड’ की, जो इन दिनों हर किसी की जुबां पर छाया हुआ है।
(Khushi Joshi New Song) यह भी पढ़ें- गढ़रत्न नरेन्द्र नेगी, किशन महिपाल एवं लोकगायिका खुशी जोशी ने न्यूजीलैंड में पहाड़ी गीतों से बाँधी समां
बता दें कि उत्तराखंड की खूबसूरती, यहां का विस्तृत बखान करता ‘एजा मेरा उत्तराखण्ड‘ गीत को एक पारंपरिक कुमाऊंनी झोड़ा के रूप में प्रस्तुत किया गया है। जिसे लोकगायक गोविंद दिगारी एवं लोकगायिका खुशी जोशी दिगारी की सुपरहिट जोड़ी ने अपनी मधुर आवाज दी है। इस गीत में आकाश नैनवाल का कर्णप्रिय संगीत जहां गीत की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है वहीं गिरीश जीना द्वारा लिपिबद्ध किए गए के बोल संपूर्ण उत्तराखण्ड का विस्तार से वर्णन करने के लिए काफी है। गीत में उत्तराखण्ड के दोनों मंडलों, यहां की विशेषताओं का बखान बेहद खूबसूरती से किया गया है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज चंद दिनों के भीतर ही इसे 80 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके अतिरिक्त इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर युवाओं द्वारा इस गीत पर रील्स और शाट्स भी जमकर साझा किए जा रहे हैं।
(Khushi Joshi New Song)