Uttarakhand Government hospitals: धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में सरकारी अस्पतालों में सस्ता इलाज करने के प्रस्ताव पर लगी मुहर, नए शुल्क हुए तय…
Uttarakhand Government hospitals: गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित करीब 22 प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। वहीं विधानसभा सत्र के लिए मंत्रिमंडल की बैठक तय करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है। इस कैबिनेट बैठक में मरीजों की सुविधा के लिए सरकारी अस्पतालों के शुल्क को कम करने समेत अन्य कई सारे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने मरीजों को दी राहत, शुल्क में की कमी, जाने धामी कैबिनेट के अन्य फैसले
बता दें प्रदेश के सभी सरकारी अस्पताल ( मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को छोड़कर) मे इलाज सस्ता होने जा रहा है जिसको कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही एक पर्ची एक शुल्क नियम लागू होगा। दरअसल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में ओपीडी का शुल्क अब 13 रुपए से घटकर ₹10 हुआ है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में ओपीडी स्कूल की पर्चा बनाने का शुल्क ₹15 से घटकर ₹10 और जिला या उप जिला चिकित्सालय में 28 रुपए से घटाकर ₹20 कर दिया गया है। ठीक इसी प्रकार से भर्ती कराने के लिए आईपीडी शुल्क की दरें भी घटा दी गई है। आईपीडी का शुल्क ₹17 से घटकर 15 तथा , सीएचसी में 57 से घटाकर 25 रुपये और जिला व उप जिला अस्पतालों में 134 से घटाकर 50 रुपये कर दिया गया है। जबकि अस्पतालों के जनरल वार्ड में तीन दिन तक निशुल्क भर्ती के बाद पीएचसी में शुल्क 17 के बजाए 10 रुपये प्रतिदिन, सीएचसी में 17 से घटाकर 15 रुपये प्रतिदिन और जिला व उप जिला चिकित्सालयों में 57 के बजाए 25 रुपये प्रतिदिन शुल्क देय होगा। प्राइवेट वार्ड में दो बेड वालों को अब 230 के बजाए 150 रुपये प्रतिदिन और सिंगल बेड वालों को 428 के बजाए 300 रुपये शुल्क देना होगा। एसी रूम लेने पर 1429 के बजाए 1000 रुपये शुल्क देय होगा। वहीं सरकारी एंबुलेंस का पहले पांच किलोमीटर का किराया अब 315 के बजाए 200 रुपये होगा। इसके बाद प्रति किमी की दरें भी 63 से घटाकर 20 रुपये कर दी गई हैं। इसके अलावा अब सरकारी अस्पतालों में मरीज की मृत्यु होने पर उसका पार्थिव शरीर एंबुलेंस से निशुल्क उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश लक्सर से दिल्ली के लिए दौड़ेगी 4 स्पेशल ट्रेनें, 22 जुलाई से शुरू होगा संचालन