Uttarakhand teacher vacancy 2024: उत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा विभाग के तहत 11000 पदों पर निकलेगी बंपर भर्ती, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को दिए निर्देश…..
Uttarakhand teacher vacancy 2024 उत्तराखंड में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा सामने आ रही है। जी हां शिक्षा विभाग के तहत वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में 11000 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया होने जा रही है। जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और साथ ही राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसके लिए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़िए:बधाई: लालकुआं नैनीताल के आदित्य और आयुष ने उत्तीर्ण की दून स्पोर्ट्स कॉलेज की प्रवेश परीक्षा
Uttarakhand govt teacher job recruitment बता दें उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में बंपर भर्तियों का पिटारा जल्द खुलने जा रहा है। दरअसल मंगलवार को विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने प्राथमिक शिक्षकों, माध्यमिक शिक्षकों, समग्र शिक्षा, प्रधानाचार्य और चतुर्थ श्रेणी के खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग मे करीब 11000 पद खाली पड़े हैं जिन्हें 2024- 2025 के वर्तमान शैक्षणिक सत्र में भरा जाना है। जिसमें प्राथमिक शिक्षा के तहत शिक्षकों के 3900 पद माध्यमिक शिक्षा के तहत सहायक अध्यापकों के 1500 पद, प्रवक्ता 700, प्रधानाचार्य 650, उप खंड शिक्षा 100, डायट के 624, समग्र शिक्षा के तहत सीआरपी-बीआरपी सहित तमाम संवर्ग के 1500 पद और चतुर्थ श्रेणी के करीब 2500 पद भरे जायेंगे। शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने के बाद प्रदेश में शिक्षकों की कमी दूर होगी। वहीं विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों में भी तेजी लाई जाएगी।