NDA CDS exam Uttarakhand: उत्तराखण्ड के स्थाई निवासियों को मिलेगा योजना का लाभ, फ्री कोचिंग भी मुहैया कराएगी सरकार, मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के एक महीने के भीतर करना होगा आवेदन….
सेना में अफसर बनने की चाह रखने वाले देवभूमि उत्तराखंड के होनहार वाशिंदों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जी हां… एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) और सीडीएस (संयुक्त रक्षा सेवाएं) की प्रारंभिक परीक्षा में चयनित होने पर उत्तराखंड सरकार अब आर्थिक सहायता और प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख रुपये देने जा रही है। इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि इसके लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही होनहार अभ्यर्थियों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा भी दी जाएगी।
(NDA CDS exam Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- Swati Joshi Lohaghat Champawat: उत्तराखंड की स्वाति जोशी बनीं भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक अधिकारी
बता दें कि अभी तक इस योजना के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को विभाग की ओर से 50 हजार रुपये की धनराशि दिए जा रहे हैं, लेकिन अब इस धनराशि को दोगुना किए जाने की तैयारी चल रही है। बताते चलें कि इस योजना का लाभ उत्तराखंड के स्थायी एवं मूल निवासी उन सभी छात्र-छात्राओं को मिलेगा जिन्होंने 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाएं राज्य के शिक्षण संस्थाओं से पास की है और एनडीए एवं सीडीएस की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने के एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा। जिसके बाद ही विभाग की ओर से यह धनराशि अभ्यर्थियों को प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं विभाग की ओर से पहली बार मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग कराने की भी तैयारी चल रही है। जिसके तहत छात्र छात्राओं को न केवल एनडीए, सीडीएस और ओटीए बल्कि आईएएस और पीसीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जाएगा।
(NDA CDS exam Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी निशुल्क कर सकेंगे जेईई परीक्षा कोचिंग