Uttarakhand Govt jobs 2025 : उत्तराखंड के युवाओं के लिए धामी सरकार का तोहफा 7000 से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार..
Uttarakhand Govt jobs 2025 : उत्तराखंड में धामी सरकार ने 5 सालों के भीतर 7000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वहीं युवाओं के बेहतर भविष्य को लेकर स्किल डेवलपमेंट के जरिए विदेश में भी रोजगार देने की व्यवस्था की है जिसके चलते लोक सेवा आयोग अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और अन्य एजेंसियों के जरिए अगले 6 महीने के भीतर 7000 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसके तहत लोक सेवा आयोग 6 महीने में करीब 600 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है जिसमे पीसीएस मुख्य परीक्षा पुलिस उप निरीक्षक सहायक सांख्यिकी अधिकारी अपर निजी सचिव और प्रयोगशाला सहायक के पद शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़े :Ukpsc exam calander 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अगले 6 माह के भीतर करीब 3200 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है इसके अलावा अगले कुछ दिनों के भीतर स्नातक स्तरीय कनिष्ठ सहायक और सहायक लेखाकार समेत कई विभागों के लिए करीब साढ़े 3 हजार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इतना ही नहीं बल्कि इसी चयन वर्ष में प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि युवाओं के लिए शिक्षा कौशल के जरिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास हमारी सरकार कर रही है। उनका कहना है कि उत्तराखंड का पानी और जवानी प्रदेश के काम आए इसके लिए युवाओं को पलायन करने के बजाय यहीं पर रोजगार दिया जाएगा।
23 हज़ार युवाओ को मिला रोजगार ( Uttarakhand Govt jobs 2025)
बताते चले 4 साल में प्रदेश में 23 हजार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मिला है। इसके साथ ही 4 जुलाई 2021 को कार्यभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी है युवाओं को रोजगार और इसकी प्रदान करने पर विषय से जोड़ दिया है।
रोजगार के लिए मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन योजना की गई थी शुरू
गौर हो सरकार ने 9 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना शुरू की थी जिसके तहत युवाओं को आथित्य, नर्सिंग ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करते हुए जर्मनी और जापान में रोजगार प्रदान किया जा रहा है वहीं अभी तक 154 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है जिसके कारण 37 को जापान में रोजगार मिल रहा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।