Haldwani accident news : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक समेत दो बच्चों की गई जिंदगी, परिजनों में पसरा मातम.. Haldwani accident news: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे रोजाना बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तेज रफ्तार है। जिसके चलते आए दिन देश प्रदेश में दर्दनाक हादसे घटित हो रहे। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से सामने आ रही है जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता पुत्र समेत एक अन्य बच्चे को बेरहमी से कुचला है। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बरेली के मलयपुर भोता के रहने वाले व वर्तमान में नैनीताल जिले के हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के हरीपुर के निवासी 35 वर्षीय जय सिंह मौर्य बीते मंगलवार की शाम को अपने 13 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र मौर्य व उसके 12 वर्षीय दोस्त शिवम कश्यप पुत्र श्री राम ललते कश्यप के साथ बाइक पर सवार होकर बाजार से किताब कॉपी खरीदकर वापस घर लौट रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक कमलुवागांजा रोड पर पहुंची तो पीछे से आ रहे बेकाबू 10 टायर ट्रक ने उन्हें बुरी तरह से रौंद दिया। इतना ही नहीं बल्कि ट्रक की चपेट में आने से तीनो दूर तक घसीटते गए । इस दौरान हादसे मे जयसिंह का सिर कुचल गया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि भूपेंद्र और शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उनकी घटनास्थल पर तुरंत भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस प्रशासन को दी।
अस्पताल पहुँचने से पहले दो बच्चों ने तोडा दम
पुलिस के पहुंचने से पहले ट्रक चालक दोनों घायल बच्चों को अस्पताल ले जाने लगा लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक जयसिंह खेतो मे बटाईदारी का काम करते थे। पुलिस द्वारा तीनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । जानकारी के अनुसार हादसे मे जान गवाने वाला शिवम कश्यप मूल रूप से रायपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत का रहने वाला था। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।