Haridwar news hindi : पत्नी ने पति कि अपने प्रेमी के हाथों करवाई ह्त्या, क्षेत्र में मचा हड़कम्प, हिरासत मे आरोपी..
Haridwar news hindi: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से उत्तरप्रदेश के मेरठ के सौरभ ह्त्याकांड जैसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर रितु नाम की महिला ने अपने पति की मौत की साजिश रचते हुए अपने प्रेमी के हाथो अपने पति की हत्या करवा दी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मामले का खुलासा होते ही पुलिस द्वारा आरोपी महिला व उसके प्रेमी को हिरासत में लिया गया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार धर्मनगरी हरिद्वार के शाहपुर थाना पथरी के निवासी सुखपाल की पत्नी लक्सर में रहती है जबकि सुखपाल पंजाब के अमृतसर में नौकरी करते थे। दरअसल सुखपाल की पत्नी रितु ने अपने पति को फोन कर जानकारी दी थी कि घर पर उसका कोई रिश्तेदार आ रखा है। जिसकी जानकारी मिलते ही सुखपाल तुरंत लक्सर बस अड्डे पर पहुंचा जहाँ पर रितु के प्लान के मुताबिक पहले से उसका प्रेमी ऋतिक कार लेकर वहां पर मौजूद था। इस दौरान रितिक ने सुखपाल को अपनी कार में बैठाया और गांव की ओर रवाना हो गया। तभी रितिक ने सुखपाल को अपनी बातों में फंसाकर पहले सुखपाल को शराब पिलाई और फिर सुखपाल का मुंह दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं बल्कि रितिक ने सुखपाल की हत्या करने के बाद उसकी लाश को माडी के पास फेंक दिया । वहीं मामला शांत होने के बाद रितु और रितिक दोनों ने शादी करने का मन बना लिया था लेकिन बीते 18 मार्च को हरिद्वार पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किया गया कि यहां पर किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जिसकी शिनाख्त के लिए तुरंत पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर उन्होंने युवक के शव की शिनाख्त सुखपाल नाम के युवक से की । वही इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई ।
सुखपाल सिंह के भाई पवन सिंह मे दर्ज करवाया मुकदमा
सुखपाल सिंह के भाई पवन सिंह ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाते हुए अपनी भाभी और उसके प्रेमी पर शक जताया। युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस प्रशासन की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले इसके साथ ही मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली तो जाँच मे सामने आया कि सुखपाल पंजाब के अमृतसर में एक गुरुद्वारे में कार्य करते थे जिनकी पत्नी रितु के बुलाने पर वह घटनास्थल पहुंचे थे। इसके बाद से रितु पर पुलिस ने नजर रख जांच शुरू की जिसके लिए रितु और उसके प्रेमी ऋतिक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई दोनों ने राज उगलते हुए सुखपाल की हत्या का जुर्म कबूल किया। इतना ही नहीं बल्कि रितु और ऋतिक के अवैध संबंध की बात भी सामने आई जिसके बीच सुखपाल बाधा बन रहे थे। जानकारी के अनुसार रितु और रितिक दोनों फोन पर बात किया करते थे जिससे सुखपाल नाराज रहता था और अपनी पत्नी को ऋतिक से बात करने के लिए मना करता था लेकिन दोनों फिर भी एक दूसरे से चोरी छिपी बातचीत किया करते थे और अंत में रास्ते का रोड़ा बन रहे सुखपाल को रितु और रितिक ने रास्ते से हटाने का प्लान बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।