Haridwar News Hindi : प्यार में पागल युवती प्रेमी के कहने पर अपने घर से 17 हजार रुपए कैश समेत लाखों रुपये के जेवर लेकर हुई फरार, परिजनों को लगा झटका... Haridwar News Hindi : उत्तराखंड में युवक युवतियों को प्यार का चस्का कुछ इस कदर चढ़ा हुआ है कि वो अपने परिजनों की परवाह किए बिना घर से भागने तक को तैयार है। ऐसा ही कुछ मामला हरिद्वार जिले से सामने आया है जहां पर एक युवती अपने प्रेमी के कहने पर घर में रखा हज़ारो का कैश और लाखों रुपये के जेवर लेकर फरार हो गई है जिस पर युवती के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को गांव के एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाया है जिसके चलते उनकी बेटी ने ऐसा अनुचित कदम उठाया है। पुलिस द्वारा आरोपी युवक और युवती की तलाश लगातार जारी है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं आसपास के लोग तरह-तरह की बाते बनाने लगे है जिससे युवती के परिजनों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है।
यह भी पढ़े :Haridwar Marriage News: हरिद्वार में शादी के बीच दुल्हन की बहन प्रेमी संग फरार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की के झबरेड़ा की निवासी एक 21 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के प्यार में कुछ इस कदर पागल हो चुकी थी कि उसने बिना कुछ सोचे समझे अपने प्रेमी के कहने पर बीते दो अप्रैल की सुबह 7:00 बजे घर से भागने से पहले 17 हजार रुपए कैश और लाखों रुपए के सोने चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जब युवती के परिजनों ने घर में रखे पैसे और जेवर ढूंढे तो उन्हे कुछ भी हाथ ना लगा जिस पर उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को देते हुए बताया कि उनकी बेटी बीते 2 अप्रैल को घर पर बिना बताए कहीं चली गई है और इसके साथ ही घर से पैसे और लाखों के जेवर भी गायब हैं। पीड़ित पिता का कहना है कि उसकी बेटी को गांव के एक युवक ने अपने झांसे में ले लिया था इतना ही नहीं बल्कि उनकी बेटी को प्यार के जाल में फंसाकर आरोपी युवक भगा ले गया है। जिस पर उन्होंने पुलिस प्रशासन से उनकी बेटी को ढूंढने की गुहार लगाते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस द्वारा युवती की तलाश लगातार जारी है और जल्द ही युवती को ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।