Connect with us
Uttarakhand: Haridwar News Live Today two people lost Life due to lightning Laksar
Image : social media ( Haridwar News Live Today)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand News: उत्तराखंड में आकाशीय बिजली गिरने से दो की गई जिंदगी..

Haridwar News Live Today   : हरिद्वार में बिजली गिरने से दो की गई जिंदगी, दो महिलाएं घायल , परिजनो मे मचा कोहराम

Haridwar News Live Today  : उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में आज शुक्रवार को मौसम बिगड़ा हुआ है जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में बारिश व आकाशीय बिजली चमकने का सिलसिला जारी है। मौसम के बदलते मिजाज के बीच हरिद्वार जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर खेत में काम कर रही महिला के ऊपर बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि हरिद्वार जिले के जैनपुर गांव में बिजली गिरने से एक युवक की जिंदगी भी चली गई। इस घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं मृतकों के परिजनों का गहरा सदमा लगा है जिन पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है ।

यह भी पढ़े :Uttarakhand news: पानी भरते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गई किशोरी की जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के लक्सर के हुसैनपुर के मुटकाबाद गांव की निवासी 45 वर्षीय भोली पत्नी पवन गांव के पास अन्य दो महिलाओं के साथ आज शुक्रवार की सुबह गन्ने की फसल की निराई गुड़ाई करने के लिए पहुंची थी। तभी इस दौरान करीब 8:30 बजे अचानक से मौसम खराब हो गया जिसके चलते बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनो महिलाएं खेत में खड़े एक आम के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। जानकारी के मुताबिक भोली पेड़ की ओर आसबती और बालेश दूसरी ओर खड़ी थी। इस बीच तेजी चमक के साथ बिजली सीधा भोली के ऊपर गिर गई जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को घटित होता देख अन्य दो महिलाएं घबरा गई जिन्होंने शोर मचाया वहीं आसबती और बालेश भी इस हादसे मे घायल हो गई थी। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ठीक इसी तरह से दूसरा मामला जैनपुर गांव का है जहाँ पर 22 वर्षीय युवक के ऊपर बिजली गिरी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। बिजली गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग खेतों से गांव की तरफ दौड़े जहां पर उन्होंने देखा कि एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है जिसकी जानकारी उन्होंने अन्य गांव वालों को दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!