Haridwar news today : आरपीएफ के सिपाही ने ट्रेन के आगे आकर दी जान, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया.. Haridwar news today : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर आरपीएफ के सिपाही ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दी है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा आत्महत्या समेत अन्य एंगल भी जांचे जा रहे हैं। बताते चले यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी अधिकारी ने इस तरह का आत्मघाती कदम उठाए हो बल्कि इससे पहले भी कई सारे ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिन पर रोक लगाना दिन प्रतिदिन चुनौती बनता जा रहा है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand News: शादी में शामिल होने के लिए पौड़ी से रामनगर गए युवक की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के जोनमाना बडौत के बागपात के निवासी अरविंद तोमर एक अगस्त 2015 को आरपीएफ के सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। जिनकी तैनाती एक महीने पहले वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार जिले मे हुई थी। दरअसल अरविंद की एक 5 साल की बेटी है जबकि पिछले महीने ही उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था जिसके जन्म पर अरविंद 15 दिन की छुट्टी लेकर घर गए थे और बीते 18 मार्च को ही उन्होंने ड्यूटी जॉइन की थी। वहीं बीते गुरुवार की सुबह 9:14 पर जब साप्ताहिक ट्रेन हुबली ऋषिकेश एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची तो यहां पर ड्यूटी में तैनात अरविंद ट्रेन में चढ़े और 10 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 9:24 पर रवाना हुई तो इस दौरान अरविंद ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी। ये हादसा इतना भयावह था की अरविंद का सिर एक झटके में धड़ से अलग हो गया जिससे ट्रेन में बैठे सभी यात्रियों में हड़कंप मच गया । हादसे की जानकारी मिलते ही आरपीएफ सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर घटना स्थल पहुंचे जहां पर उन्होंने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पोस्टमार्टम की कार्यवाही होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक के अलावा दूसरे प्लेटफार्म पर भी ट्रेन खड़ी हुई थी। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बताते चले मृतक युवक की पत्नी प्रीति तोमर भी आरपीएफ के पद पर रुड़की में तैनात है। इस घटना के बाद से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।