Connect with us

उत्तराखण्ड बुलेटिन

उत्तराखण्ड में एक और दो जुलाई को हो सकती है भारी बारिश,चारधाम यात्रा रूटों पर अलर्ट






उत्तराखण्ड मे जहाँ मौसम का मिजाज बदलता रहता है वही मौसम विज्ञान केंद्र ने एक और दो जुलाई को राज्य में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पिछले साल की तुलना में इस बार मानसून लगभग एक सप्ताह देरी से आया है। लेकिन, मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि जिस अंदाज में इस बार मानसून आया है, उससे जून माह में जितना मानसून का औसत होता है। उतना पानी बरस गया है।




जबकि पिछले साल ज्यादा समय रहने के बावजूद, औसत से कम रहा।
वहीं, दो जुलाई तक चारधामों में तेज बारिश के साथ हवाएं चलेंगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने इस संबंध में जिला प्रशासन को भी अलर्ट भेज दिया है। वहीं, शनिवार को देहरादून में कुछ देर तेज बारिश होने का अनुमान है।




इस से पहले जून के माह मे पर्वतीय क्षेत्रों मे इतनी बारिश हुई थी की कुछ जिलों मे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी थी जिनमे पौड़ी गढ़वाल मे बादल फटने से काफी जान माल की हानि हुई थी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार मानसून की अगर यही स्तर रहा तो जुलाई और अगस्त में भी मानसून औसत रहेगा। पूरे राज्य में इस बार अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना है।




वहीं, तीस जून को पर्वतीय इलाकों के साथ ही राजधानी में भी तेज बारिश होने की संभावना है। लेकिन एक और दो जुलाई को पूरे राज्य में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान पर्वतीय मार्गों पर वाहन से जाने पर एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। दून का तापमान 32 डिग्री रहने का अनुमान है।

Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड बुलेटिन

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top