Rishikesh karnprayag project update : ऋषिकेश सिवाई रेल लाइन की अंतिम स्टेशन की टनल हुई आर पार, मजदूरों ने मनाया जश्न…
Rishkesh karnprayag rail project update : उत्तराखंड ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना 126 किलोमीटर है लंबी है जिसमें आए दिन विभिन्न जगहों पर सुरंगे आर पार हो रही है। वहीं कई सारी सुरंग का सफल ब्रेक थ्रू होने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है जिसके चलते रेलवे परियोजना के कार्य ने तीव्र गति पकड़ ली है। दरअसल इसी बीच बीते मंगलवार को योग नगरी ऋषिकेश सिवाई रेल लाइन की अंतिम स्टेशन की टनल आर पार हो चुकी है जिसका बीते मंगलवार को सफल ब्रेक थ्रू हो चुका है। सिवाई रेल लाइन के सफल ब्रेक थ्रू होने पर सभी मजदूर व अधिकारियों ने इस सफलता का खूब जश्न मनाया।
यह भी पढ़े :रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर 2 KM लंबी टनल खांखरा से नरकोटा के बीच हुई पूर्ण
बता दें प्रदेश में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का कार्य जिस तीव्र गति से चल रहा है उससे उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पहाड़ों में ट्रेन आने का सपना साकार होने वाला है। दरअसल ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना चमोली जिले के गौचर से सिवाई तक बन रही 6 किलोमीटर से अधिक लंबी सुरंग बीते 25 दिसंबर 2024 को आर पार हुई थी जिसे बनने में 3 साल और 9 महीने लगे। वहीं इस बीच यानी 26 मार्च 2025 मे सिवाई तक जल्द रेल पहुंचने वाली है क्योंकि रेल लाइन के अंतिम स्टेशन की टनल आर पार हो चुकी है। इससे पहले स्केप टनल का सफल ब्रेक थ्रू भी हो चुका है। जिससे जल्द ही पहाड़ो पर ट्रेन दौड़ती हुई नजर आने वाली है। बताते चलें इससे पहले पौड़ी जिले के श्रीनगर के जीआईटीआई मैदान से डूंगरी पंथ के बीच कुल 9.5 किलोमीटर लंबी टनल के 3.3 किलोमीटर हिस्से पर सफल ब्रेक थ्रू कर लिया गया था। वहीं इससे पहले रुद्रप्रयाग के नरकोटा सुमेरपुर की 9.4 किलोमीटर मुख्य सुरंग का फाइनल ब्रेक थ्रू किया गया था और अब सिवाई मे सुरंग का आर पार होना विशेष उपलब्धि माना जा रहा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।