Connect with us
jeolikote Nainital accident news after kainchi dham return time jeolikote Nainital accident news devbhoomi Darshan
jeolikote Nainital accident news after kainchi dham return time

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

jeolikote nainital accident news: ज्योलिकोट नैनीताल में कार दुर्घटनाग्रस्त लौट रहे थे कैंची धाम से

Jeolikote Nainital Accident News: कैंची धाम मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे कार सवार, बाबा की कृपा से बची सभी की जान…

Jeolikote Nainital Accident News : उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने के नाम नहीं ले रहे हैं बीते मंगलवार शाम नैनीताल जिले के ज्योलीकोट के समीप एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें कैंची धाम से लौट रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। देखते ही देखते कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई वहीं सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें- Pithoragarh school holiday news: पिथौरागढ़ में तीन दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल

Nainital news Today: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, उधम सिंह नगर जिले के किच्छा निवासी राजेश कार से अपनी पत्नी, पुत्र, बहु व 14 वर्षीय बच्ची के साथ कैंची धाम दर्शन कर वापस लौट रहे थे। जैसे ही हल्द्वानी रोड में ज्योलीकोट के समीप नंबर एक मोड़ के समीप पहुंचे तो उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई। इससे पहले की वो कुछ सोच समझ पाते उनकी कार खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि करीब 100 फीट गहरी खाई में जाने के बाद कार चीड़ के पेड़ पर जाकर रूक गई, जिससे कार और नीचे जाने से बच गई। अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं कार को खाई में गिरता देख आसपास के राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Almora Haldwani Road news: हल्द्वानी अल्मोड़ा क्वारब हाईवे 25 नवंबर तक बंद

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ज्योलीकोट पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य ने मीडिया बातचीत में बताया कि 100 फीट गहरी खाई में 20 मिनट तक रेस्क्यू चलाकर कार में सवार पांचों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अंधेरा होने की वजह से लोगों को बममुश्किल बाहर निकाल गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोगों को गुम चोट आई हैं। उपचार के लिए उनको निजी वाहन से हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Lohaghat Champawat accident news: चम्पावत में आर्मी भर्ती युवाओं की जीप गिरी नदी में

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!