Uttarakhand nursing officer vacancy 2024: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में जल्द निकलने जा रही है बंपर भर्तियां, जानें किन पदों पर निकलेगी भर्ती….
Uttarakhand nursing officer vacancy 2024: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियों का पिटारा खुलने वाला है जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रदेश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में भर्ती प्रक्रियाएं संपन्न की जाएगी। इससे हर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के डाकघर संभालेंगे हरियाणा पंजाब के युवा पहाड़ी तो दूर हिंदी भी नहीं बोल पा रहे ढंग से
Uttarakhand pharmacist vacancy 2024 बता दें उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग मे जल्द बंपर भर्तियों का पिटारा खुलने जा रहा है जो बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका होने वाला है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने समस्त अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए दी है। इतना ही नहीं बल्कि धन सिंह रावत ने कहा है कि जल्द ही प्रदेश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों के लिए 300 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के करीब 78 फार्मासिस्ट नियुक्त किए जाएंगे। जबकि अगले एक महीने में 1500 नर्सिंग स्टाफ भी मेडिकल कॉलेज को प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में 70 फीसदी फैकल्टी की तैनाती की जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने पर जोर दे रही है साथ ही सुविधाओं पर भी जोर दिया जा रहा है ताकि राज्य के प्रत्येक हिस्से में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियों की जानकारी धन सिंह रावत ने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 5000 रूपए बढ़ाया वेतन