Uttarakhand anganwadi vacancy 2025: बीते 2 जनवरी 2025 से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, आगामी 31 जनवरी 2025 तक आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन……
Uttarakhand anganwadi vacancy 2025: उत्तराखंड की महिलाओं के लिए उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि आंगनबाड़ी और महिला सहायिका के पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही है। सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी बीते 2 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है, इच्छुक महिलाएं 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। आपको बता दें कि यह भर्ती सिर्फ उन महिलाओं के लिए है जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है तथा वहां की मूल निवासी या स्थाई निवासी है। इस भर्ती प्रक्रिया से बहुत सारी महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे जिनसे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आपको बता दें कि इस भर्ती के तहत 6185 पद आंगनवाड़ी सहायिकाओं के तथा 374 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के भरे जाने हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand ANGANWADI bharti 2025 : उत्तराखंड आंगनबाड़ी के 6500 पदों पर होगी भर्ती
Uttarakhand anganwadi bharti 2025 application process last date बता दें उत्तराखंड की महिलाओं के लिए उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि बीते 30 दिसंबर को आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों पर भर्ती से संबंधित विज्ञप्ति जारी की थी। जिसके तहत अब 6500 पदों पर आवेदन प्रक्रिया भी बीते 2 जनवरी 2025 की सुबह 10:00 बजे से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी की शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। दरअसल आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के पदों पर नियम के तहत सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती है। यह रिक्तियां सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में है जिसके लिए गांव का स्थाई या मूल निवासी होना अनिवार्य है। बताया जा रहा है कि आवेदन कर्ता सिर्फ एक ही पद के लिए आवेदन कर सकती हैं। आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए इच्छुक महिलाएं www.wecduk.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। वही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में मिनी आंगनवाड़ी केंद्र का उच्चीकरण किया गया था इसके बाद वहां नए पद बन गए थे इन पदों पर नियुक्ति के लिए नियमावली में बदलाव करना जरूरी था जिसके तहत यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand board exam date 2025: इस तारीख से शुरू हो सकती है उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं