Jyortimath Kainchi Dham tehsil: केंद्र सरकार ने लगाई मुहर, नाम बदलने का आदेश हुआ जारी, मुख्यमंत्री धामी ने जताया केंद्र का आभार….
Jyortimath Kainchi Dham tehsil
डबल इंजन की सरकार द्वारा शहरों, क्षेत्रों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। चाहे प्रयागराज हों, गुरूग्राम हों या फिर कोई अन्य शहर, राज्य सरकार के साथ मिलकर केंद्र सरकार कई बड़े छोटे शहरों के नाम बदल चुकी है। इसी कड़ी में अब उत्तराखंड के दो तहसील क्षेत्रों के नाम भी बदले गए हैं। जी हां.. चमोली का जोशीमठ तहसील क्षेत्र जहां अब ज्योतिर्मठ तहसील कहलायेगा वहीं कोश्याकुटोली तहसील क्षेत्र को अब परगना श्री कैंची धाम तहसील क्षेत्र के नाम से जाना जाएगा। इस संबंध में राज्य सरकार के प्रस्तावों पर मुहर लगाते हुए केंद्र सरकार ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए इसे जनभावनाओं का सम्मान बताया है। उनका कहना है कि स्थानीय जनता लंबे समय से इसकी मांग कर रही थी।
यह भी पढ़ें- नैनीताल का यह तहसील “श्री कैंची धाम” के नाम से जाना जाएगा हुई दो बड़ी घोषणाएं
Pargana Shree Kainchi Dham tehsil
आपको बता दें कि स्थानीय जनता लंबे समय से जोशीमठ को ज्योतिर्मठ नाम दिए जाने की मांग कर रही थी। क्षेत्रवासियों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री धामी ने बीते वर्ष चमोली जिले के घाट में आयोजित एक कार्यक्रम में जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने की घोषणा की थी। जिसके बाद उत्तराखंड शासन द्वारा प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा गया था। जिसे बीते रोज केंद्र सरकार ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है। वहीं दूसरी ओर बीते वर्ष 15 जून को कैंची धाम स्थापना दिवस पर आयोजित हुए भव्य मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कोश्याकुटोली तहसील को श्री कैंचीधाम के नाम पर करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल करते हुए उत्तराखण्ड शासन ने इस संबंध में एक प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था। जिस पर मुहर लगाते हुए केंद्र सरकार ने बीते रोज कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलकर परगना श्री कैंचीधाम तहसील करने की मंजूरी देते हुए आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि कैंची धाम को मानसखंड मंदिर माला मिशन में भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का तीसरा सबसे ऊंचा मंदिर नृसिंह मन्दिर बनकर हुआ तैयार