Kedarnath Landslide News : केदारनाथ पैदल मार्ग पर दर्दनाक हादसा, लैंडस्लाइड की चपेट में आने से दो लोगों की मौत…
Kedarnath Landslide News :उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ धाम से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर पैदल मार्ग ( जंगलचट्टी ) पर लैंडस्लाइड होने के कारण पांच लोग मलबे की चपेट में आए जिसके चलते कुछ लोग खाई में गिर गए थे जिनमे से दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के पास से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग जंगलीचट्टी गधेरे के पास आज 18 जून की सुबह करीब 11:20 बजे ऊपर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरा जिसकी चपेट में यात्रा कर रहे करीब पांच लोग आ गए जिनमें से कुछ लोग खाई में गिर गए थे। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत एसडीआरएफ के साथ घटनास्थल पर पहुंची जहां पर उन्होंने घायलों की मदद के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
दो यात्रियो की गई जिंदगी (Kedarnath Landslide News)
वहीं इस हादसे मे 3 व्यक्तियों को चोटे आई है जिसमे एक महिला और दो पुरुष शामिल है जिन्हें गौरीकुंड के लिए रेफर किया गया है वही हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। दोनों लोग कहां के रहने वाले थे इसका पता लगाया जा रहा है। बताते चले प्रदेश के कई सारे जिलों में प्री मानसून की बारिश हो रही है जिसके चलते कई जगह पर मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है इसलिए यात्रा करते समय सावधानी आवश्यक बरते ।