Kotdwar News Live : अपने से एक साल छोटे प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की करवाई ह्त्या, कोटद्वार में फेंका शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, महिला व उसका प्रेमी गिरफ्तार…
Kotdwar News Live : उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में बीते 5 जून को पुलिस प्रशासन को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था जिसकी जांच पड़ताल में लगातार पुलिस की टीम जुटी हुई थी वहीं हत्यारोपियो का पता लगाया जा रहा था। वहीं इस बीच पुलिस प्रशासन को इस पूरे प्रकरण में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । दरअसल मृतक की शिनाख्त वसंत कुंज साउथ दिल्ली रजोकरी निवासी रविंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप के रूप में हुई है जिसका हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी ही है जिन्हे पुलिस ने हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़े :ह्रदय विदारक: शादी के 15 दिन बाद ही पत्नी ने कर दी पति की जिंदगी खत्म…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार साउथ दिल्ली के वसंत कुंज रजोकरी के निवासी रविंद्र कुमार ने 2010-11 में अपनी पहली पत्नी से तलाक के बाद 34 वर्षीय रीना सिंधु से विवाह किया था। दरअसल रविंद्र कुमार का उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बड़ा घर था जिसे वह बेचने की फिराक में था हालांकि रीना सिंधू उस मकान को बेचने की चाहत में नहीं थी । जिसके चलते वह रविंद्र के इस फैसले का लगातार विरोध कर रही थी। तभी इस बीच फिजियोथैरेपी कराने आए 33 वर्षीय पारितोष नाम के युवक के साथ रीना की मुलाकात हुई और दोनो के बीच शारीरिक संबंध बन गए । इतना ही नहीं बल्कि रीना ने पारितोष को रविंद्र को मारने के लिए राजी कर रविंद्र की हत्या का पूरा षड्यंत्र रचा।
31 मई को फावड़े से की रविंद्र की हत्या ( Ravindra was murdered with a shovel)
जानकारी के मुताबिक 31 मई 2025 को रीना ने रविंद्र को पारितोष के घर नगीना बुलाया जहां पर रविंद्र को शराब पिलाकर उसके गले और छाती पर फावड़े से वार कर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं बल्कि किसी को इस बात की भनक ना लगे इसके लिए रविंद्र के शव को कार में रखकर पहले रामनगर ले जाया गया फिर उसके बाद कोटद्वार के दुगड्डा क्षेत्र में रविंद्र के शव को ठिकाने लगाया गया जबकि घटना को अंजाम देने के बाद कार को नोएडा में छोड़ दिया गया।
रविंद्र के भाई राजेश ने जताई थी ह्त्या की आशंका (Kotdwar News Live)
बताते चलें बीते 17 जून को मृतक रविंद्र कुमार के भाई राजेश कुमार ने कोटद्वार कोतवाली में पहुंचकर अपने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए मृतक रविंद्र की दूसरी पत्नी रीना सिंधु और किसी अन्य व्यक्ति पर हत्या का शक जताया था इसके बाद से पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। इस बीच जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पुलिस को जो सुराग हाथ लगे वे बेहद चौंका देने वाले थे। बीते 5 जून को कोटद्वार क्षेत्र में SUV कार देखी गई थी जिसके चलते दोनों संदिग्धों की पहचान करते हुए बीते 19 जून को रीना और उसके प्रेमी पारितोष को बिजनौर के नगीना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इस पूरे प्रकरण में रीना सिंधु ने अपने पति की हत्या का कबूलनामा करते हुए पति रविंद्र की हत्या की साजिश खुद रचने की बात कही है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।