Connect with us
uttarakhand land property registry record online through video conferencing
Image : सांकेतिक फोटो ( uttarakhand land registry online)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand news: उत्तराखंड में अब घर बैठे होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जमीन की रजिस्ट्री

uttarakhand land registry online: घर बैठे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आसानी से हो सकेगी जमीन व घर की रजिस्ट्री, कैबिनेट में मिली मंजूरी…

uttarakhand land registry record online : उत्तराखंड के लोगों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक राहत की खबर सामने आ रही है कि अब उन्हें जमीन या घर खरीदने के लिए रजिस्ट्री करने के लिए रजिस्ट्रार दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे क्योंकि अब उनका यह कार्य घर बैठे ही आसानी से हो जाएगा। जी हाँ दरअसल धामी सरकार ने बीते शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में ऑनलाइन दस्तावेज रजिस्ट्रीकरण नियमावली 2025 को मंजूरी दे दी है जिसके तहत अब लोग घर बैठे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जमीनों की रजिस्ट्री आसानी से करवा सकेंगे। इसके अलावा कैबिनेट ने स्टांप और निबंधन विभाग की महत्वाकांक्षी योजना उत्तराखंड ऑनलाइन दस्तावेज रजिस्ट्रीकरण 2025 पर भी मुहर लगाई है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand news land registry: उत्तराखण्ड जमीन की रजिस्ट्री अब होगी पेपरलेस

बता दें प्रदेश में घर की रजिस्ट्री की सुविधा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी जिसमें आमने-सामने दोनों पक्ष होंगे जिसके आधार पर प्रमाणीकरण से संपत्ति खरीददार और विक्रेता वाले का वीडियो केवाईसी से सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद खरीद बिक्री की पूरी प्रक्रिया का डिजिटल दस्तावेज तैयार होगा जो ईमेल के माध्यम से क्रेता विक्रेता दोनों को भेजा जाएगा। बताते चले यह प्रणाली अत्यधिक सुरक्षित है जिसका प्रमाण डिजिटल रूप में सुरक्षित रहेगा। जानकारी देते चले नियमावली में स्थानीय अधिवक्ता डीड राइटर स्टांप विक्रेता पीटीशन राइटर के हित भी सुरक्षित रखे गए हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड बार काउंसिल से जुड़े अधिवक्ता को रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी जबकि डीड राइटर समेत अन्य अधिकारी विभाग या पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएंगे । इसमें किसी तरह के भी आर्थिक नुकसान की संभावना नहीं है इसलिए इस प्रणाली को अत्यधिक सुविधाजनक माना जा रहा है। बताते चलें जमीन की रजिस्ट्री के दौरान अक्सर खरीदारो के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन डिजिटल प्रमाण होने पर इस तरह की धोखाधड़ी पर कुछ हद तक अंकुश लग सकेगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!