THDC Recruitment 2025: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में निकली बंपर भर्ती, 14 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन….
THDC Recruitment 2025 उत्तराखंड के टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने ऑफिस ट्रेनिंग एग्जीक्यूटिव इंजीनियर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आगामी 14 मार्च तक thdc. Co. In की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें यह बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर होने वाला है क्योंकि इसमें उन्हें उनकी योग्यता व क्षमता के अनुसार नौकरी दी जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा से लेकर योग्यता तक तय कर ली गई है ।
यह भी पढ़िए:Uttarakhand neo metro project: उत्तराखण्ड नियो मेट्रो योजना अधर में लटका प्रोजेक्ट
THDC bharti vacancy job 2025 बता दें टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने ऑफिस ट्रेनी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर माइन सर्वेयर समेत 144 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू हो गई है जिसकी अंतिम तिथि 14 मार्च घोषित की गई है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार THDC की आधिकारिक वेबसाइट thdc.Co.In पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दरअसल इस भर्ती मे सिविल इंजीनियर के 30 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 25 पद, मैकेनिकल इंजीनियर के 20 पद, जियोलॉजी एंड Goo-टेक्निकल इंजीनियर के 7 पद, इंवायरमेंट इंजीनियर के 8 पद, माइनिंग इंजीनियर- 7 पद, ह्यूमन रिसोर्सेज (एग्जीक्यूटिव) – 15 पद, फाइनेंस – 15 पद, विंड पॉवर इंजीनियर (ग्रुप बी) – 2 पद, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (गेस्ट हाउस) – 7 पद, जूनियर माइन सर्वेयर (ग्रेड ।) – 1 पद, जूनियर माइन सर्वेयर (ग्रेड II)- 2 पद, जूनियर ओवरमैन (ग्रेड 1)- 2 पद, जूनियर ओवरमैन (ग्रेड II)- 3 पद भरे जाने है। जिसके लिए जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ₹600 का भुगतान करना होगा जबकि अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।