Connect with us
Tehri Hydro Development Corporation THDC Recruitment 2025
सांकेतिक फोटो THDC Recruitment 2025

UTTARAKHAND GOVT JOBS

THDC Recruitment 2025: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

THDC Recruitment 2025: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में निकली बंपर भर्ती, 14 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन…. 

THDC Recruitment 2025  उत्तराखंड के टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने ऑफिस ट्रेनिंग एग्जीक्यूटिव इंजीनियर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आगामी 14 मार्च तक thdc. Co. In की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें यह बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर होने वाला है क्योंकि इसमें उन्हें उनकी योग्यता व क्षमता के अनुसार नौकरी दी जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा से लेकर योग्यता तक तय कर ली गई है ।

यह भी पढ़िए:Uttarakhand neo metro project: उत्तराखण्ड नियो मेट्रो योजना अधर में लटका प्रोजेक्ट

THDC bharti vacancy job 2025 बता दें टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने ऑफिस ट्रेनी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर माइन सर्वेयर समेत 144 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू हो गई है जिसकी अंतिम तिथि 14 मार्च घोषित की गई है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार THDC की आधिकारिक वेबसाइट thdc.Co.In पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दरअसल इस भर्ती मे सिविल इंजीनियर के 30 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 25 पद, मैकेनिकल इंजीनियर के 20 पद, जियोलॉजी एंड Goo-टेक्निकल इंजीनियर के 7 पद, इंवायरमेंट इंजीनियर के 8 पद, माइनिंग इंजीनियर- 7 पद, ह्यूमन रिसोर्सेज (एग्जीक्यूटिव) – 15 पद, फाइनेंस – 15 पद, विंड पॉवर इंजीनियर (ग्रुप बी) – 2 पद, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (गेस्ट हाउस) – 7 पद, जूनियर माइन सर्वेयर (ग्रेड ।) – 1 पद, जूनियर माइन सर्वेयर (ग्रेड II)- 2 पद, जूनियर ओवरमैन (ग्रेड 1)- 2 पद, जूनियर ओवरमैन (ग्रेड II)- 3 पद भरे जाने है। जिसके लिए जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ₹600 का भुगतान करना होगा जबकि अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़िए:Rudraprayag multiplax: रूद्रप्रयाग में दस मंजिला भवन बन रहा नियम कायदे ताक पर रखकर
ये रहेगी योग्यता Tehri Hydro Development Corporation Recruitment 2025
० इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। जिसमे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/बी.टेक/बीएससी फुलटाइम इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।
० वहीं जूनियर माइनर, ओवरमैन ग्रेड की अधिकतम आयु 36 वर्ष और जूनियर माइनर, ओवरमैन ग्रेड ।। की अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है। जूनियर ट्रेनी की अधिकतम आयु 27 वर्ष है।
० आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!