Connect with us
student arav Bisht and mansi died tree fell nail pilkhi Ghansali tehri garhwal latest news today SDRF rescue
फोटो सोशल मीडिया

UTTARAKHAND NEWS

टिहरी गढ़वाल: स्कूल से लौट रहे दो मासूमों पर गिरा पेड़ चली गई जिंदगी tehri garhwal news

2 student arav Bisht and mansi died tree fell nail pilkhi Ghansali tehri garhwal latest news today: टिहरी गढ़वाल के घनसाली में पेड़ गिरने से दो मासूमों की मौत, स्कूल से लौटते समय हुआ हादसा….

Ghansali tehri garhwal latest news today: उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल जिले से एक बेहद हृदयविदारक खबर सामने आ रही है जहां स्कूल से लौट रहे दो छात्रों के ऊपर पेड़ गिर जाने से उनकी मौत हो गई है। बताया गया है कि यह भयावह हादसा घनसाली तहसील क्षेत्र में घटित हुआ है। इस दुखद घटना से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक के साथ ही हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें- चुरू हादसा: वायुसेना पायलट लोकेंद्र सिंह सिंधु शहीद, 1 माह पूर्व ही बने थे पिता lokendra sindhu

नेल पिलखी मार्ग पर हुआ हादसा, जीआईसी घुमेटीधार में पढ़ते थे दोनों tehri garhwal news today 

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली तहसील क्षेत्र के नेल पिलखी गांव निवासी 16 वर्षीय आरभ बिष्ट पुत्र दरमियान सिंह एवं 14 वर्षीय मानसी पुत्री ईश्वर सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) घुमेटीधार में क्रमशः 10वीं एवं 9वीं कक्षा में पढ़ते थे। बताया गया है कि रोज की तरह वह शनिवार को भी स्कूल गए थे। स्कूल से वापस लौटते समय जैसे ही वह पिलखी-नैल मार्ग पर पहुंचे तो अचानक मौसम खराब हो गया और बारिश के साथ ही तेज आंधी तूफान आ गया। जिससे वहां खड़ा एक भारी-भरकम पेड़ भरभराकर दोनों विद्यार्थियों के ऊपर गिर पड़ा। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ‌।

यह भी पढ़ें- सितारगंज: शक्तिफार्म में करंट लगने से कक्षा 3 के छात्र की चली गई जिंदगी Sitarganj news

सूचना मिलने पर मौके पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों के शवों पेड़ के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक आरभ बिष्ट जहां दो भाइयों में सबसे बड़ा था, वहीं मानसी के परिवार में तीन बहन और एक भाई है. मानसी तीसरे नंबर की थी. इस घटना ने शोकाकुल परिजनों के साथ ही क्षेत्रवासियों को भी बुरी तरह झकझोर दिया है।
यह भी पढ़ें- रामनगर: उफनते नाले में बह गई बाइक, बाल-बाल बचा युवक ramnagar rain news today

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!