Dehradun latest news today : पड़ोसन महिला ने पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस मे रहने वाले 5 वर्षीय मासूम बच्चे पर सिलबट्टे से किया वार, कोमा में वेंटिलेटर पर भर्ती बच्चा, हिरासत में आरोपी महिला…
Dehradun women attack child grinding stone latest news today : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर पुराने विवाद के चलते एक पड़ोसन महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले 5 वर्षीय मासूम बच्चे पर सिलबट्टे से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिसके चलते बच्चे की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है वही बच्चा कोमा मे है । इस घटना के बाद से बच्चे के परिजन बेहद चिंतित है जो बच्चे की जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है ।
यह भी पढ़े :Dehradun crime news: दून अस्पताल की सुरक्षा में बड़ी चूक, धरी गई फर्जी महिला सुरक्षा कर्मी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के पीलभीत के निवासी जगपाल वर्तमान में राजधानी देहरादून के रीठा मंडी के निवासी है जिनके घर के पास दानवीर नाम के व्यक्ति की पत्नी मीना देवी रहती है। दरअसल कुछ समय पहले जगपाल और महिला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसके बाद से मीना देवी बदला लेने की फिराक में थी। वहीं बीते बुधवार को जगपाल का 5 वर्षीय बेटा गौरव घर के बाहर खेल रहा था जिसे अकेला पाकर मीना देवी अपने कमरे में ले गई इसके बाद उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया और गौरव के सिर पर सिलवट्टे से वारकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिसके कारण बच्चे की चीख पुकार मच गई।
बच्चा कोमा मे
बच्चे की चीख सुनते ही उसके परिजन तथा आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहां से उन्होंने बच्चे को तुरंत अस्पताल भर्ती करवाया। बच्चे के सिर पर गंभीर चोट आई है जिसके कारण वो कोमा मे चला गया और फिलहाल वेंटिलेटर पर है। इस पूरे प्रकरण की जानकारी जगपाल ने पुलिस प्रशासन को देते हुए महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया इसके बाद से पुलिस प्रशासन की टीम आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई थी।
आरोपी महिला के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज
घटना को अंजाम देने के बाद महिला फरार हो गई थी जिसे पुलिस ने आज शुक्रवार को लक्खीबाग से हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। महिला के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मु ० अ ० सं ० 265/25 धारा 109/118 (2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।