Haridwar latest news today: कलयुगी माँ ने अपनी बेटी का कर दिया डेढ लाख रुपये मे सौदा….
Haridwar mother sold her own daughter for Rs 1.5 lakh to aligarh uttar pradesh Uttarakhand latest news live today: उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां पर एक मां ने अपनी ही बेटी का सौदा अन्य व्यक्ति के पास डेढ़ लाख रुपए में कर दिया। बताया जा रहा है कि जब युवती नाबालिक थी तब उसकी मां ने उसे उत्तर प्रदेश के व्यक्ति के पास बेच दिया था। युवती ने पुलिस प्रशासन के पास पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand news live: काशीपुर मनचले से तंग आकर बेटी ने छोड़ा स्कूल, मां ने लगाई CM से गुहार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के सिडकुल क्षेत्र की निवासी एक युवती ने पुलिस प्रशासन को तहरीर दी। पुलिस प्रशासन को दी तहरीर में युवती ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में रहती है। युवती ने बताया 4 साल पहले जब वो नाबालिक थी तब सुभाषनगर में परिजनो ने उसके आठवीं कक्षा उत्तीर्ण के दस्तावेज और पैन कार्ड आधार कार्ड एक दुकान में बनवाए।
युवती की माँ ने असली पिता की जगह लिखा दूसरे व्यक्ति का नाम (haridwar news update)
युवती ने बताया कि दस्तावेजों में उसकी माँ ने असली पिता की जगह दूसरे व्यक्ति का नाम दस्तावेजों में लिखाया। इतना ही नहीं बल्कि कागज तैयार होने के बाद उसे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ सासरी कौमरी निवासी विशाल ठाकुर के पास डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया। जिसने लगभग 2 वर्ष तक उसे अपनी पत्नी के रूप में साथ रखा। इतना ही नहीं बल्कि युवती ने आरोप लगाया है कि शराब के नशे में अवैध संबंध बनाकर उससे मारपीट की गई।
पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच पड़ताल की शुरू ( haridwar news update)
युवती जैसे तैसे वहां से छूटकर हरिद्वार आई लेकिन उसकी माँ ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करवाई। इतना ही नहीं बल्कि उन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर युवती की मां ने उसे सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी लगवा दिया, वहीं साथ काम करने वाले युवक ने मदद की और दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली। युवती का कहना है कि माता और कथित पिता के साथ आरोपी विशाल ने उससे मारपीट करते हुए धमकी दी। सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताते चले यह पूरा मामला 4 साल पुराना है जब युवती नाबालिक थी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।