Haridwar police suicide call : कॉल कर पिता को कहा हेलो पापा मैं हर की पैड़ी पर खड़ा हूँ, गंगा में कूदकर जान देने जा रहा हूं, पुलिस की तुरंत कार्यवाही के चलते बच गई युवक की जिंदगी...
Haridwar latest news today police saved youth life suicide call : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर देहरादून के निवासी एक युवक ने अपने पिता को वीडियो कॉल कर कहा की हेलो पापा मैं हरिद्वार की हर की पैड़ी पर खड़ा हूं और अब मेरे जीने की कोई तमन्ना नहीं है इसलिए मैं गंगा में कूद कर जान दे रहा हूं। हम सबका साथ बस इतना ही था इस बात को सुनकर परिजनों के होश उड़ गए तथा उन्होंने अपने बेटे को मौत के मुंह में खड़ा देख तुरंत इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी।
यह भी पढ़े :Khatima News: खटीमा में बड़ा हादसा,आवारा जानवर ने ली युवक की जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून का निवासी 26 वर्षीय बीटेक पास युवक ने बीते बुधवार को वीडियो कॉल के जरिए अपने पिता को बताया कि वह अपनी जान देने जा रहा है जिसकी बात सुनकर उसके परिजनों के होश उड़ गए तथा उन्होंने इस प्रकरण की जानकारी पुलिस प्रशासन को देते हुए उनसे मदद मांगी जिस पर पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर हर की पैड़ी पर तैनात पुलिस ने युवक को खोज निकाला जिसके कारण बड़ी अनहोनी होने से बच गई। जानकारी के मुताबिक युवक बेरोजगार है जिसके शराब पीने के कारण अक्सर घर में झगड़ा होता था वही झगड़े के बाद युवक घर से निकलकर हरिद्वार हर की पैड़ी पहुंचा था जहां से उसने अपने पिता को वीडियो कॉल कर गंगा में कूदने की बात कही थी।
पुलिस की मदद से बच गई युवक की जिंदगी (Haridwar police suicide call)
पिता ने पुलिस को बताया कि वीडियो कॉल में उनके बेटे के पीछे काले सफेद रंग की टाइल्स और मां गंगा दिख रही है। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम ने हर की पैड़ी पुलिस चौकी को अलर्ट मोड पर रखा जिस पर शहर कोतवाल रितेश शाह के निर्देश पर हर की पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी टीम को लेकर युवक की तलाश में जुटे जहाँ पर युवक को मालवीय घाट से ढूंढ लिया गया तथा समझा बुझाकर उसे हर की पैड़ी चौकी ले जाया गया जिसके बाद युवक के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही युवक के परिजन तुरंत हरिद्वार पहुंचे जहां पर युवक को उनके पास सौंपा गया।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।