Haridwar latest news today : फेसबुक पर दोस्ती कर युवती को दिया शादी का झांसा , फिर दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम..
Haridwar social media friendship Delhi girl rape case news today : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहाँ पर दिल्ली की एक युवती के साथ हरिद्वार के युवक ने फेसबुक के जरिए दोस्ती की इतना ही नही बल्कि उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया जिसके चलते आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand: राजधानी देहरादून में आधी रात को घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के लिबासपुर की निवासी 23 वर्षीय युवती की दोस्ती फेसबुक के जरिए बीते 16 मार्च को अनुज नाम के युवक से हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे धीरे दोनो एक दूसरे से फोन पर बातें करने लगे। तभी अनुज ने युवती को शादी का झांसा दिया और 29 अप्रैल को उसे हरिद्वार घूमने के बहाने बुलाया जिस पर युवती अपनी छोटी बहन के साथ मुजफ्फरनगर स्टेशन पहुंची जहां पर अनुज और उसका चचेरा भाई उन्हें मिला।
अंकुश कार मे बैठाकर युवती को ले गया हरिद्वार
दोनों युवक उन्हें कार में बैठाकर हरिद्वार ले गए जहाँ पर रात के करीब 11:30 उन्होंने हरिदर्शन होटल में दो कमरे बुक किए। इतना ही नहीं बल्कि अंकुश ने उसकी छोटी बहन को बहला फुसलाकर अलग कमरे में भेजा जबकि अनुज ने उसे नशीला पदार्थ पानी मे मिलाकर पिलाया उसके बाद उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया वहीं अगले दिन सुबह दोनों को वापस मुजफ्फरनगर स्टेशन छोड़ दिया। युवती ने पुलिस को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अनुज ने दुष्कर्म के बाद शादी से इंकार कर उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया है। शिकायत के आधार पर दिल्ली के एसपी ने पीड़िता का मेडिकल करवाया जिसमे दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।