Connect with us
Uttarakhand latest news: nainital traffic housefull jam today weekend.
Image : सांकेतिक फोटो ( Nainital traffic jam today)

UTTARAKHAND NEWS

नैनीताल: जाम के झाम से जूझा शहर पुलिस ने अनाउंसमेंट कर दी घर लौटने की चेतावनी Video

Nainital traffic jam today   : पहाड़ पर भयानक जाम, हल्द्वानी से लेकर नैनीताल तक खचाखच भरे रास्ते, परेशानियों का सामना कर रहे यात्री, सोशल मीडिया पर पुलिस की अनाउंसमेंट का वीडियो वायरल..

Nainital housefull traffic news today video: उत्तराखंड में इन दिनों गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल के अधिकांश मार्गो पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है जिसके चलते लोगों के कई घंटे तक जाम में फंसे रहने के कारण पसीने छूट रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर सरोवर नगरी नैनीताल से सामने आ रही है जहां पर वीकेंड के दौरान पूरा नैनीताल जिला यातायात जाम से खचाखच भरा रहा। इतना ही नहीं बल्कि हल्द्वानी से कैंची धाम नैनीताल भीमताल और रामनगर समेत सभी रूट पर भारी जाम की स्थिति देखने को मिली जिसके कारण नैनीताल हल्द्वानी रोड पर भुजिया घाट से काठगोदाम तक 5 किलोमीटर का सफर तय करने वाले लोगों को ढाई घंटे से अधिक का समय लग गया वहीं तपती गर्मी के बीच पर्यटक काफी परेशान नजर आए । इतना ही नहीं बल्कि नैनीताल की ओर केवल उन्हीं पर्यटक वाहनों को प्रवेश दिया गया जिन्होंने पहले से होटल बुक करवाए थे। जाम यहां तक बढ़ गया कि पैदल चल रहे लोगों को भी इन मार्गो पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिली।

यह भी पढ़े :Nainital news: नैनीताल जाम के झाम ने ले ली युवक की जिंदगी खराब एम्बुलेंस ने भी रूलाया

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल में अक्सर वीकेंड के दौरान भारी संख्या में पर्यटक छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचते हैं जिसके चलते वहां पर अक्सर जाम जैसे हालात बन जाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक सुरक्षा कर्मी माइक से अनाउंसमेंट करते हुए दिखाई दे रहा है जो लोगों से अपील कर रहा है कि नैनीताल फुल हो चुका है इसलिए सभी लोग अपने-अपने घर लौट जाए। इतना ही नहीं बल्कि पहाड़ पर लोगों को ना होटल में रहने की जगह मिल रही है वहीं नैनीताल जाने में भारी जाम की वजह से गर्मी में हालात खराब हो रही है। बताते चलें बीते रविवार को काठगोदाम से भुजिया घाट तक सुबह 10:00 से ही जाम शुरू हो गया था जो 3:00 बजे तक लगा रहा। नैनीताल में वाहनों का दबाव अधिक बढ़ने के कारण पुलिस ने काठगोदाम में वाहनों को रोकना शुरू किया जिससे 80 से 90 पर्यटकों की बस कारों को रोका गया जबकि आगे निकले वाहन भुजियाघाट, रानीबाग दोगांव काठगोदाम से आगे फस गए जिन्हें सीपीयू और यातायात पुलिस ने एक-एक करके किसी तरह से पहाड़ जाने वाली टैक्सी बसो के अलावा पर्यटक वाहनों को निकाला।

जाम के कारण छूटे लोगों के पसीने पैदल चलने को मजबूर हुए पर्यटक ( Nainital traffic jam today) 

कुछ लोग तो जाम से इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खूब भड़ास निकाली। जिसमें दीपक पनेरु नाम के एक यूजर ने लिखा कि गोलापुल से शीश महल आने में पूरा एक घंटा समय लगा वहीं राहुल बुंगला नाम के यूजर ने लिखा कि भुजिया घाट से हल्द्वानी शहर आने में 3 घंटे का समय लग गया जिसके चलते उन्होंने पुलिस की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं।इसके साथ ही रविवार को कैंची धाम में सुबह 5:00 से देर शाम तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही जिसके चलते निगलाट से कैंची धाम तक 3 किलोमीटर का लंबा जाम देखने को मिला। कई पर्यटक तो परिवार के साथ ही भवाली से कैंची धाम तक पैदल चलने के लिए मजबूर हुए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!