Kuldeep Rawat gram Pradhan Uttarkashi : उत्तरकाशी के निवर्तमान प्रधान कुलदीप रावत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सम्मानित, गणतंत्र दिवस पर मिलेगा सम्मान, जल जीवन मिशन के तहत हुए चयनित…..
Kuldeep Rawat gram Pradhan Uttarkashi : उत्तरकाशी के निवर्तमान प्रधान कुलदीप रावत को जल जीवन मिशन के तहत उनकी उत्कृष्ट कार्य शैली और योगदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। दरअसल यह सम्मान उनके नेतृत्व में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के चलते दिया जा रहा है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। कुलदीप रावत की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: GIC कुलसीबी की दो छात्राएं फुटबॉल और हॉकी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चमकी…
Kuldeep Rawat Uttarkashi news बता दें उत्तरकाशी जिले के सुनारा गांव के निवर्तमान प्रधान कुलदीप रावत का चयन जल जीवन मिशन के तहत गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के तहत सराहनीय कार्य करने के लिए हुआ है जिसके चलते आगामी 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कुलदीप रावत ने बताया कि उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के तहत उनका चयन हुआ है इतना ही नहीं बल्कि वो उत्तरकाशी से एकमात्र प्रधान है जिन्हे इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। बताते चलें इस कार्य को केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन के तहत गांव में जलापूर्ति से जुड़े कार्यों में अहम भूमिका निभाकर पेयजल योजना का प्रबंध संचालक व रखरखाव करना होता है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की चार ग्राम प्रधान स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दिल्ली में होंगी सम्मानित….