Tehri Garhwal News Today : नदी में नहाने के दौरान हादसा, पानी के तेज बहाव में बहा युवक, नही लगा कोई सुराग…
Sachin rawat ghansali tehri garhwal bhilangna river rescue : उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर छुट्टी लेकर घर आया युवक नदी में नहाने के दौरान दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक युवक पानी की तेज धारा में बहकर लापता हो गया था जिसकी तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Uttarakhand News: फौजी की गुलरभोज में नहाने के दौरान डैम में डूबने से गई जान….
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र के चांजी मल्ली गांव के निवासी 25 वर्षीय सचिन रावत पुत्र महेंद्र सिंह अपने अन्य दो साथियों के साथ सेमली बैंड के पास बीते मंगलवार की दोपहर को नहाने के लिए भिलंगना नदी में उतरे थे इस दौरान सचिन का अचानक से नदी में नहाने के दौरान पैर फिसल गया जिसके चलते वह नदी की तेज धार में बह गया। सचिन को बहता देख उसके दो अन्य साथियों में चीख पुकार मच गई जिसकी सूचना उन्होंने करीब 3:00 बजे पुलिस प्रशासन को दी ।
होटल में नौकरी करता था युवक
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम SDRF के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई जहां पर युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इस घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन भी घटनास्थल की तरफ गए जहां पर उन्होंने पुलिस प्रशासन को बताया कि सचिन बेंगलुरु होटल में नौकरी करता था जो कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर गांव आया था। युवक की तलाश के लिए आज बुधवार को भी सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।