Rudrapur father murder case : शराब के नशे में धुत्त बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर पिता को उतारा मौत के घाट, परिजनों में मचा कोहराम...
Rudrapur latest news son killed father murder case latest news today : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आ रही है जहां पर नशे में धुत्त युवक ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उन्हें मौत के घाट उतारा है। इस घटना के बाद से मृतक व्यक्ति के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वही उनका रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस द्वारा आरोपी बेटे को हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
यह भी पढ़े :हल्द्वानी: टांडा जंगल में मिला शव था पिथौरागढ़ के भूपेंद्र चुफाल का हुआ बड़ा खुलासा
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के मोहनपुर नंबर एक दिनेशपुर के निवासी 60 वर्षीय गुरपत विश्वास मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे जो अपनी पत्नी माधुरी विश्वास बड़े पुत्र सोमनाथ और उसकी पत्नी तथा मझला पुत्र कन्हाई व छोटे बेटे सुमन के साथ रहते थे। दरअसल बीते बुधवार की शाम गुरपत के मझले बेटे कन्हाई का नशे की हालत में गांव के कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया जिसके चलते गुरपत विश्वास भी वहाँ पर पहुंच गए। तभी गुरपत ने अपने बेटे कन्हाई को डाँट लगाकर घर भेजा और इसके बाद गुरपत भी बेटे के पीछे घर चले गए ।
अस्पताल मे पिता ने तोड़ा दम
पिता को घर पहुँचते देख कन्हाई घर से अपना सामान लेकर जाने लगा तभी बेटे को घर से जाता देख गुरपत ने कुल्हाड़ी से पीछे से कन्हाई पर वार किया तभी कन्हाई ने अपने पिता गुरपत विश्वास से कुल्हाड़ी छीनी और उनके सिर पर दो बार प्रहार किया जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़े जिसके बाद कन्हाई डर कर घर चला गया। इस घटना को देखकर आसपास के लोग भी दंग रह गए और उन्होंने तुरंत घायल गुरपत विश्वास को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया जहां पर बीते गुरुवार की देर रात गुरपत की मौत हो गई ।
बड़ा व छोटा बेटा गए थे चुनाव प्रचार मे उधर मझेले बेटे ने कर दी पिता की ह्त्या
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर उन्होंने मोहनपुर गांव पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी जुटाते हुए हत्या आरोपी पुत्र कन्हाई को हिरासत में लिया है। बताते चले पिता पुत्र के बीच विवाद के दौरान घर पर कोई नहीं था। गुरपत की पत्नी और बड़ा तथा छोटा पुत्र पंचायत चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए गए हुए थे तथा घर में केवल सोमनाथ की पत्नी ही मौजूद थी जो पिता पुत्र के विवाद के दौरान घर के भीतर मौजूद थी।
हत्यारे बेटे का वीडियो वायरल
गुरपत की हत्या करने के बाद आरोपी बेटे कन्हाई का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह नशे की हालत मे किसी से फोन पर कहता हुआ नजर आ रहा है कि अभी तो एक को मारा है चार और को मारना बाकी है। इस दौरान उसके बदन पर खून भी लगा हुआ है , हालांकि देवभूमि दर्शन इस विडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।