Uttarakhand ANM Result 2024: उत्तराखण्ड को मिले 352 नए एएनएम कार्यकर्ता, चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने घोषित किया अंतिम परीक्षा परिणाम…
Uttarakhand ANM Result 2024: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने बीते रोज एएनएम अर्थात स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 391 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें चयन बोर्ड द्वारा कुल 352 योग्य युवाओं का चयन किया है, जबकि 31 पदों पर चयन परिणाम, हाईकोर्ट में दायर याचिका के चलते रोका गया है। आपको बता दें कि चयन बोर्ड द्वारा घोषित अंतिम परीक्षा परिणामों में अल्मोड़ा जिले में 37, बागेश्वर जिले में 13, चमोली जिले में 29, चंपावत जिले में 13, देहरादून जिले में 51, हरिद्वार जिले में 8, नैनीताल जिले में 38, पौड़ी जिले में 57, पिथौरागढ़ जिले में 23, रुद्रप्रयाग जिले में 6, टिहरी जिले में 27, उधमसिंह नगर जिले में 36 और उत्तरकाशी जिले में 14 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को एएनएम के पद हेतु चयनित किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड Bank job bharti: IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकली बंपर भर्ती
Uttarakhand ANN candidates selection list
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बीते 18 जनवरी 2024 को 391 पदों पर एएनएम की भर्ती हेतु चयन बोर्ड को अधियाचन भेजा था। जिसके उपरांत चयन बोर्ड द्वारा 1 फरवरी 2024 को भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। चयन बोर्ड द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर बीते 18 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक अभिलेख सत्यापन की प्रकिया का आयोजन किया गया। जिसमें सफल हुए अभ्यर्थियों का अंतिम परीक्षा परिणाम बोर्ड ने बीते रोज 16 नवंबर को घोषित कर दिया है। उन्होंने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को जल्द से जल्द तैनाती करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand police constable bharti: उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन शुरू