Chamoli latest news today : नाबालिक किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म, क्षेत्र में मचा हड़कम्प, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज..
Tharali chamoli News Today : उत्तराखंड के चमोली जिले से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है जहां पर एक नाबालिक किशोरी ने शिशु को जन्म दिया है जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक नाबालिक किशोरी के परिजनों ने बागेश्वर के रहने वाले एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि उनकी बेटी के साथ युवक ने जबरदस्ती संबंध बनाए जिसके कारण वह गर्भवती हो गई और उसने शिशु को जन्म दिया।
यह भी पढ़े :Rishikesh news today: ऋषिकेश में 16 साल की नाबालिक ने दिया बच्चे को जन्म, पिता पहुंचा जेल
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के थराली के विकासखंड देवाल के एक गांव में रहने वाले 17 वर्षीय नाबालिक लड़की देवाल मे कोर्स कर रही थी इसी दौरान उसकी मुलाकात बागेश्वर के एक युवक से हुई जिसने उसके साथ जबरदस्ती की जिसके कारण किशोरी गर्भवती हो गई वहीं बीते 4 जून को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में किशोरी ने एक शिशु को जन्म दिया है जिसके चलते नाबालिक किशोरी के परिजनों ने बागेश्वर के एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है। नाबालिक किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना थराली ने बागेश्वर के निवासी आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है वहीं आरोपी की तलाश जारी है। परिजनों ने युवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसने नाबालिक के साथ जबरन संबंध बनाए जिसके कारण वो गर्भवती हो गई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।